Logo
Upcoming smartphones in June 2024: यदि आप कोई अच्छा फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। क्योंकि जून 2024 में शाओमी और वीवो जैसे कई ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं...

Upcoming smartphones in June 2024: भारत में मई का महीना कई स्मार्टफोन लॉन्च से भरा रहा। इस महीने में स्मार्टफोन निर्माताओं ने हर सेगमेंट में कई लेटेस्ट फोन को लॉन्च किए है। इनमें इनफिनिक्स का गेमिंग फोकस वाला GT 20 प्रो, पोको एफ6, Realme GT 6, सैमसंग गैलेक्सी एफ55, टेक्नो कैमन 30 सीरीज और भी बहुत कुछ शामिल है।

अब जून 2024 भी टेक इंडस्ट्री के लिए काफी रोमांचक और शानदार रहने वाला है। जून के महीने में वीवो और शाओमी जैसे कई बड़े ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आज यहां हम आपको ऐसी ही कुछ स्मार्टफोन मॉडल के बारें में जानकारी दे रहे हैं, जो इस महीने मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।  

Top 5 Upcoming smartphones launching in June, 2024:

  1. Xiaomi 14 CIVI 
  2. Vivo X Fold 3 Pro
  3. Honor 200 और Magic 6 Pro
  4. Realme GT 6
  5. Poco M6 Plus

Vivo X Fold 3 Pro: स्पेसिफिकेशन
वीवो ने पुष्टि की है कि वह 6 जून को एक इवेंट में भारत में अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस, Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन में 8.03 इंच का LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले होने की संभावना है, जो रिज़ॉल्यूशन 2200 x 2480 पिक्सल, 120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। इस बीच, फोन में 6.53 इंच का AMOLED आउटर डिस्प्ले भी है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1172 x 2748 पिक्सल है।

वहीं, स्मार्टफोन में 4nm प्रोसेस पर आधारित लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है, जिसे ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को हैंडल करने के लिए एड्रेनो 750 GPU के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज के मामले में, फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Xiaomi 14 CIVI: स्पेसिफिकेशन
Xiaomi का यह पावरफुल फोन भी जून के महीने में दस्तक देगा। शाओमी 12 जून को अपने लेटेस्ट Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च करेगी, जो CIVI का भारत में पहला डिवाइस होगा। Xiaomi 14 CIVI में फीचर के तौर पर 2750 x 1236 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच 12-बिट OLED डिस्प्ले होने की संभावना है।

इसमें 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी हो सकता है। 14 CIVI 4nm प्रोसेस पर आधारित नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन चिपसेट होगा, जिसे एड्रेनो 735 GPU के साथ जोड़ा जा सकता है। 

Realme GT 6: फीचर्स 
Realme ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में GT सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी इस फोन को 20 जून को ग्लोबली लॉन्च कर सकती हैं। यह फोन Realme GT Neo 6 रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। इससे यह फोन लगभग Realme GT Neo 6 के समान होने की उम्मीद है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Realme GT Neo 6 में 6.78-इंच का फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट है, जिसे ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क के लिए एड्रेनो 735 ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। 

Poco M6 Plus की खूबियां 
Poco बजट सीरीज के फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही देश में लॉन्च किया जा सकता है। लेटेस्ट Poco डिवाइस में 6.79-इंच FHD+ 120Hz LCD डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

M6 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 14 पर आधारित लेटेस्ट Xiaomi HyperOS पर चलने की संभावना है।

Honor 200 और Magic 6 Pro: स्पेसिफिकेशन 
HTech ने पुष्टि की है कि वह जल्द ही भारत में अपनी Magic 6 Pro और Honor 200 सीरीज लॉन्च करेगी। उम्मीद है कि यह फोन 12 जून को दस्तक दे सकता है। हॉनर Magic 6 Pro में 6.8 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स होगी। फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है, जिसे ग्राफिक्स से जुड़े सभी कामों के लिए एड्रेनो 750GPU के साथ जोड़ा गया है। 

दूसरी ओर, हॉनर 200 सीरीज़ को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था और उन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालने से हमें इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि फोन जल्द ही भारतीय बाज़ार में भी आ सकते हैं। हॉनर 200 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2664 x 1200 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। 

ये भी पढ़ेः- Realme ने उड़ाया गर्दा: ला रही 50MP OIS कैमरा और 67W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला 4G फोन; कीमत इतनी कम  

5379487