Upcoming Smartphones in March 2024: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। क्योंकि, अगले कुछ दिनों में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। सैमसंग, नथिंग, वीवो, रियलमी सहित अन्य मोबाइल फोन कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने वाले हैं। नीचे हम उन डिवाइसों की लिस्ट दे रहे हैं, जो अगले एक हफ्ते में लॉन्च होंगे। इस लिस्ट में Nothing Phone 2a, Samsung Galaxy F15 5G, Realme 12 जैसे अन्य फोन के नाम शामिल हैं। तो आइए जानते हैं...
Upcoming Smartphones in March 2024: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये पावरफुल स्मार्टफोन
1. Samsung Galaxy F15 5G
सैमसंग गैलेक्सी F15 5G भारत में 4 मार्च (सोमवार) को लॉन्च होने वाला है। फोन आधिकारिक तौर पर दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा।
@MediaTekIndia Well, say no to compromises and yes to #Fun because the #GalaxyF15 5G with segment only* 6000mAh Battery, sAMOLED Display, 4gen android upgrades all #PoweredByMediaTek Dimensity 6100+ processor is launching on 4th March, 12 noon. Get notified:… https://t.co/aLNgjoLvKz pic.twitter.com/AXPTKDRATS
— Samsung India (@SamsungIndia) February 21, 2024
इस फोन में 6.5 इंच FHD+ 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिप, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6,000mAh बैटरी की बैटरी मिलेगी। इसमें 4 साल के एंड्रॉयड अपडेट भी मिलने की उम्मीद है।
संभावित कीमतः 15,000 रुपए से कम।
यह भी पढ़ेंः लो जी... अब एक और खुलासा, ब्लेज कर्व का फ्रंट डिजाइन आया सामने, देखने के बाद हो जाएंगे फिदा
2. Nothing Phone (2a)
नथिंग अपने इस बजट सेंग्मेंट डिवाइस को भारत में 5 मार्च (मंगलवार) को लॉन्च करने वाला है। हैंडसेट के लिए इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा।
See the world through fresh eyes.
— Nothing (@nothing) February 27, 2024
Phone (2a) is a product of daring design decisions and meticulous engineering.
The smartphone we’ve always wanted to make.
Get ready for the full reveal on 5 March 2024. pic.twitter.com/laTaJAHvTP
सामने आए स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो, नथिंग फोन 2 ए पिछले मॉडल के समान ट्रांसपैरेंट डिजाइन और ग्लिफ लाइटों से लैस होगा। फोन में 6.7 इंच FHD+ 120Hz OLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो चिप, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी होगी।
भारत में नथिंग फोन 2 ए की कीमत 30,000 रुपए (Nothing Phone 2a Price In India) से कम हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः नोकिया ने भी दहाड़ा, 10 हजार से कम कीमत पर लॉन्च किया धाकड़ फोन; बिंदास लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स
3. Realme 12 और Realme 12 Plus
रियलमी ने हाल ही में भारत में रियलमी 12 प्रो 5जी सीरीज (Realme 12 Pro 5G Series) को लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब, कंपनी ने Realme 12 Series के तहत Realme 12 और Realme 12 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड ने इन दोनों फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए 6 मार्च की तारीख निर्धारित की है। फोन की घोषणा भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे की जाएगी।
Pick #realme12 5G to start capturing every detail. 🧵 the 108MP camera for an era of precision. 📷
— realme (@realmeIndia) March 1, 2024
Launching on 6th March, 12 Noon!
Know more: https://t.co/KV124zWuMV#realmePortraitMaster #realme12Series5G pic.twitter.com/PxgcThIwcA
बता दें कि, प्लस मॉडल पहले से ही अन्य बाजारों में आधिकारिक है। यह 6.67 इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेस्निटी 7050 SoC, 50MP मेन कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
यह भी पढ़ेंः 144Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में आया आइकू का धांसू Tablet, कीमत इतनी
दूसरी ओर, Realme 12 के मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 प्लस चिप, 6.72-इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले (LCD) और 5,000mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।
4. Vivo V30 Series
वीवो वी 30 सीरीज भारत में 7 मार्च (गुरुवार) को लॉन्च होने वाली है। इसका अनावरण भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे किया जाएगा। लाइनअप में दो डिवाइस शामिल होंगे, जिनका नाम VivoV V30 और Vivo V30 Pro है। ये दोनों अभी हाल ही में इंडोनेशिया में लॉन्च हुए हैं।
Uncover the magic of vivo V30 Pro that turns ordinary moments into extraordinary memories. It’s time to #BeThePro. Launching on 7th March. Stay Tuned!
— vivo India (@Vivo_India) February 27, 2024
Know more https://t.co/yMYvYk4Bmw#vivoV30Series #BeThePro #DesignPro #PROtraits pic.twitter.com/HD5eLTLHCF
दोनों एक ही डिजाइन, 6.78-इंच 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। बेस मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप द्वारा संचालित है, जबकि प्रो संस्करण में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC से लैस है।
यह भी पढ़ेंः ये स्मार्टफोन है या मैजिक, Camera, Battery and RAM का कोई सानी नहीं; कीमत भी बहुत कम
इसके अतिरिक्त, V30 प्रो Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आता है जिसमें वाइड, अल्ट्रावाइड और 2x टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल 50MP सेंसर शामिल हैं।