ViewSonic VX2730-4K-HDU monitor launched: ViewSonic ने अपना नवीनतम मॉनिटर VX2730-4K-HDU लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस IPS पैनल और 100% sRGB कलर गैमट प्रदान करता है। यहां हम ViewSonic VX2730-4K-HDU मॉनिटर की कीमत और स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं। चलिए जानते हैं...
ViewSonic VX2730-4K-HDU मॉनिटर के फीचर्स
ViewSonic का VX2730-4K-HDU मॉनिटर 27-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 4K रिज़ॉल्यूशन (3840 x 2160) और 73Hz रिफ्रेश रेट (ओवरक्लॉक्ड) है। इसका IPS पैनल 400 निट्स की ब्राइटनेस, 10-बिट कलर डेप्थ और 100% sRGB कलर गैमट प्रदान करता है, जो इसे कंटेंट क्रिएशन सहित विभिन्न कार्यों के लिए उपयुक्त बनाता है।
ये भी पढ़ेः- Samsung Galaxy S21 FE 5G: धड़ाम से गिर गई सैमसंग के धांसू 5G फोन की कीमत; मिलेंगे 32MP फ्रंट कैमरा जैसे गजब फीचर्स
100% sRGB कलर गैमट के कारण यह मॉनिटर क्रिएटर्स के लिए उपयुक्त है। वहीं, डिवाइस का एर्गोनोमिक स्टैंड आरामदायक देखने की स्थिति के लिए डिस्प्ले को झुकाने, उठाने और घुमाने की अनुमति देता है। यह versatile placement ऑप्शनों के लिए VESA वॉल माउंटिंग का भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के मामले में, VX2730-4K-HDU में HDMI, DP और USB-C (65W पावर डिलीवरी के साथ) पोर्ट शामिल हैं।
ViewSonic VX2730-4K-HDU की कीमत
ViewSonic ने VX2730-4K-HDU मॉनिटर को भारतीय मार्केट में नहीं चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1429 युआन ( लगभग 16,501 रुपए) है, जिसे चीन की JD.com साइट से खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़े-ः ओप्पो लाया फुली वॉटरप्रूफ फोन: गीली और तेल की उंगलियों से भी कर सकेंगे उपयोग; कीमत भी बस इतनी