Logo
Vivo V40 series launched soon: वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नवीनतम स्मार्टफोन Vivo V40 series को लॉन्च करेगा। ये हैंडसेट Zeiss कैमरा लेंस और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस होगा।

Vivo V40 series launched soon: वीवो ने हाल ही में अपने नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज Vivo V40 को यूरोप में लॉन्च किया है। अब ब्रांड इस फोन को भारत में पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में Vivo V40 और  V40 Pro फोन शामिल है। हालांकि ब्रांड ने अभी इस फोन की भारत में लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले दोनों फोन्स में Zeiss इंन्टिग्रेशन सपोर्ट के पुष्टि की गई है। यहां हम फोन के लीक अपडेट्स के बारें में विस्तार से बता रहे हैं।

वीवो V40 और V40 प्रो के लीक अपडेट्स 
MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, वीवो V40 और वीवो V40 प्रो अगले महीने भारत में Zeiss इमेजिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होंगे। चीनी ब्रांड 2020 से कैमरा लेंस निर्माता के साथ सहयोग कर रहा है, लेकिन Zeiss इन्टीग्रेशन आमतौर पर वीवो के फ्लैगशिप X सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन में पाया जाता था। इसका मतलब है कि वीवो V40 वही इमेजिंग तकनीक पेश करने वाला पहला V सीरीज़ मिड रेंज फ़ोन है।

उम्मीद है कि V40 का भारतीय वर्जन यूरोपीय वर्जन के समान होने की संभावना है। इसलिए, सामने की तरफ़ संभवतः एक लंबा 6.78-इंच का घुमावदार AMOLED डिस्प्ले होगा जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के नीचे, यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

 फोटोग्राफी के लिए, रियर में 50-मेगापिक्सल का Zeiss प्राइमरी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Zeiss लेंस है। दूसरी ओर, फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है जो ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। इस मॉडल में 5,500mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 5G नेटवर्किंग, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और एंड्रॉइड 14 ओएस आधारित फनटच ओएस 14 कस्टम स्किन शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः- Samsung Galaxy M35 5G: 6,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का नया फोन लॉन्च; जानें कीमत-फीचर 

5379487