Vivo Pad 3 लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 के साथ 10,000mAh की बैटरी भी; जानें कीमत

Vivo Pad 3
X
Vivo Pad 3 चीनी मार्केट में हुआ लॉन्च।
Vivo Pad 3 launched: वीवो ने Vivo Pad 3 को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये डिवाइस 144Hz display, Snapdragon 8s Gen 3 और 10,000mAh बैटरी के साथ आता है।

Vivo Pad 3 launched: वीवो ने नए टैबलेट Vivo Pad 3 को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 256 जीबी स्टोरेज और 2.8K रेजोल्यूशन वाली LCD स्क्रीन के साथ आता है। इस न्यूली लॉन्च टैबलेट में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यहां आपको लेटेस्ट टैब की कीमत और स्पेफिकेशन बता रहे हैं।

Vivo Pad 3 की कीमत
वीवो पैड 3 आज (28 जून 2024) से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 4 कॉन्फगिरेशन ऑप्शन में आता है। इसके बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की की कीमत 2,499 युआन (~28,696 रुपए), 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के लिए 2,799 युआन (~32,140 रुपए), 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के लिए 3,099 युआन (~35,584 रुपए) और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के लिए 3,399 युआन (~39,029 रुपए) है। इसे स्प्रिंग टाइड ब्लू, थिन पर्पल और कोल्ड स्टार ग्रे जैसे कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo Pad 3 के स्पेसिफिकेशन
वीवो पैड 3 टैबलेट में 2.8K रेजोल्यूशन वाली 12.05 इंच की LCD स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित, टैबलेट LPDDR5x रैम के साथ आता है। इसमें UFS 3.1 (128 GB) या UFS 4.0 के स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। पावर के लिए डिवाइस में 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी है।

कैमरों के लिए, पैड 3 में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा शामिल है। अतिरिक्त सुविधाओं में छह-स्पीकर सिस्टम, 3D VC कूलिंग यूनिट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4 और USB-C (USB 3.2 जेन 1) पोर्ट शामिल हैं। यह एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर भी चलता है।

आपको बता दें, वीवो पैड 3, iQOO पैड 2 का ही नया नाम है, जिसे मई में चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल, इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि iQOO पैड 2 या वीवो पैड 3 चीन के बाहर के बाज़ारों में उपलब्ध होगा या नहीं।

ये भी पढ़े-ः कंफर्म! Oppo Reno 12 5G की भारत में जुलाई में होगी एंट्री: मिलेंगे ढेरों AI फीचर्स, कलर ऑप्शन-कॉन्फिगरेशन भी हुए रिवील

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story