Vivo Pad 3 launched soon: वीवो अपने कस्टमर्स के लिए बाजार में एक से बढ़कर एक धमाकेदार डिवाइसेज को लेकर आ रहा है। इसी सिलसिले में ब्रांड ने मार्च में चीनी मार्केट में Vivo Pad 3 Pro को लॉन्च किया था, जो डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस है। इसी कड़ी में अब ब्रांड ने चुपचाप अपनी वेबसाइट पर एक नए Vivo Pad 3 को लिस्टिड किया है।
इस लिस्टिंग से पता चलता है कि कंपनी इस अपकमिंग पैड की प्री-सेल 28 जून से शुरू करेगी। साथ ही लिस्टिंग से डिवाइस के कलर ऑप्शन, वेरिएंट और अन्य मुख्य स्पेसिफिकेशन से भी पर्दा उठ गया है। चलिए अब डिवाइस के इन लीक अपडेट्स के बारें में डिटेल से जान लेते हैं।
Vivo Pad 3 के स्पेसिफिकेशन
Vivo Pad 3 की ऑफिशियल लिस्टिंग से पता चलता है कि यह चार स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज शामिल है। साथ ही यह डिवाइस यूजर्स को तीन कलर ऑप्शन में मिलने वाला है, जिसमें स्प्रिंग टाइड ब्लू, थिन पर्पल और कोल्ड स्टार ग्रे कलर शामिल हैं।
आपको बता दें, वीवो ने अभी तक इस लेटेस्ट पैड के अन्य स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं की है। हालाँकि, यह iQOO पैड 2 का रीब्रांडेड वर्शन लगता है, जिसकी घोषणा मई में चीन में की गई थी। चलिए अब पैड 3 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन पर भी एक नज़र डाल लेते हैं।
Vivo Pad 3 स्पेसिफिकेशन (संभावित)
Vivo Pad 3 में संभवतः 12.05 इंच का एलसीडी पैनल होगा जो 2.8K रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के नीचे, टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, LPDDR5x रैम, UFS 3.1 / UFS 4.0 स्टोरेज और 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 10,000mAh की बैटरी हो सकती है।
पैड 3 टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। डिवाइस में छह स्पीकर सिस्टम, 3D VC कूलिंग यूनिट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, USB-C (USB 3.2 जेन 1) पोर्ट और ओरिजिनओएस 4-आधारित एंड्रॉइड 14 जैसी अन्य सुविधाएँ हो सकती हैं।
ये भी पढ़ेः- FiiO SR11 ऑडियो स्ट्रीमर लॉन्च: AirPlay सपोर्ट के साथ मिलेगा बिल्ट-इन LCD स्क्रीन; जानें कीमत