Vivo Pad 4 Pro: 12,000mAh बैटरी और डाइमेंशन 9400 चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च; सामने आई डिटेल्स 

Vivo Pad 4 Pro: वीवो का नया Pad 4 Pro साल 2025 में लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर के मुताबिक, पैड में 12,000mAh बैटरी और डाइमेंशन 9400 चिप होगी।;

Update:2024-12-20 11:12 IST
Vivo Pad 4 Pro: 12,000mAh बैटरी और डाइमेंशन 9400 चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च; सामने आई डिटेल्स।Vivo Pad 4 Pro Launch on 2025 with 12000mAh battery and dimension 9400 chip
  • whatsapp icon

Vivo Pad 4 Pro: टेक ब्रांड वीवो ने इस साल की शुरुआत में अपने घरेलू बाजार (चीन) में धांसू Vivo Pad 3 और Pad 3 Pro  टैबलेट का पेश किया था। कंपनी ने मार्च में, वीवो ने पैड 3 प्रो को लॉन्च किया, जिसमें डाइमेंशन 9300 चिपसेट था। दूसरी ओर, जून में घोषित पैड 3 में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC था।

अब खबर है कि कंपनी इस सीरीज में विस्तार करने की योजना बना रहा है। इसके चलते, ब्रांड ने आगामी Vivo Pad 4 Pro पर काम करना शुरू कर दिया है। अब, टिप्स्टर Digital Chat Station से एक नई लीक में आगामी Vivo Pad 4 Pro की कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। यहां हम इस टैबलेट की लीक डिटेल्स के बारें में विस्तार से बता रहे है। आइए जानें... 

ये भी पढ़ेः- पोर्ट्रोनिक्स का PadMate लॉन्च: iPad 10th Gen के लिए प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा स्टाइलिश और पोर्टेबल कीबोर्ड केस

Vivo Pad 4 Pro: स्पेसिफिकेशन हुए लीक 
टिपस्टर के अनुसार, वीवो पैड 4 प्रो में एक सामान्यासाइज की कस्टम-डिज़ाइन की गई डिस्प्ले होगी, जो संभवतः 13-इंच LCD पैनल के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। परफॉर्मेंस के लिहाज से, यह Dimensity 9400 द्वारा संचालित होगा, जो Vivo X200, Oppo Find X8 जैसे फ्लैगशिप फोन में देखा गया है। कहा जा रहा है कि, Pad 4 Pro पहला टैबलेट होगा जो इस SoC को इस्तेमाल करेगा।

लीक में आगे बताया गया है कि,  Vivo Pad 4 Pro की बैटरी की क्षमता लगभग 12,000mAh होने की उम्मीद है (रेटेड वैल्यू 11,790mAh हो सकती है), जिससे लंबी बैटरी लाइफ की संभावना है। हालांकि, डिवाइस की अन्य स्पेसिफिकेशन्स अभी तक खुलासा नहीं हुई हैं, लेकिन यह टैबलेट बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक रोमांचक डिवाइस प्रतीत होता है। 

ये भी पढ़ेः- ChatGPT New Update: चैटजीपीटी से अब WhatsApp और कॉल पर करें बात, बस इस नंबर को डायल कर करें मनचाही बातचीत

Vivo Pad 4 Pro: लान्च टाइमलाइन 
Vivo Pad 4 Pro के लॉन्च के बारे में अभी कोई विशेष जानकारी नहीं है, लेकिन चूंकि Pad 3 Pro मार्च में लॉन्च हुआ था, इसलिए संभावना है कि Pad 4 Pro भी अगले साल 2025 में उसी समय डेब्यू करेगा। जैसे पिछले मॉडल्स के साथ हुआ था, Pad 3 सीरीज़ चीन तक ही सीमित थी, और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि Pad 4 सीरीज़ चीन के बाहर लॉन्च होगी या नहीं। अधिक जानकारी के लिए हरिभूमि से जुड़े रहें, जैसे ही पैड की आधिकारिक घोषणा होगी हम आपको अपडेट देते रहेंगे। 

Similar News