Vivo S19 Pro जल्द दे सकता है दस्तक: लॉन्च से पहले सामने आए डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी डिटेल्स

Vivo S19 Pro: वीवो अपने नए स्मार्टफोन S19 Pro और S19 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बीच आधिकारिक लॉन्च से पहले टॉप मॉडल वीवो एस 19 प्रो और वीवो एस 19 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं।;

Update:2024-05-16 16:14 IST
Vivo S19 ProVivo S19 Pro
  • whatsapp icon

Vivo S19 Pro: वीवो की एस-सीरीज के अगले फोन, एस19 और एस 19 प्रो को हाल ही में चीन के एमआईआईटी (MIIT) सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि डिवाइस की लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। अब, चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने दोनों फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक कर दिए हैं।

Vivo S19 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक
लीक के अनुसार, वीवो एस19 प्रो में 1.5K (2800 x 1260 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाला एक बड़ा 6.78-इंच OLED डिस्प्ले होगा। इसे पावर देने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ चिपसेट होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

Vivo S19 Pro के स्पेसिफिकेशन लीक!

कैमरे के मोर्चे पर, S19 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा। इसमें पोर्ट्रेट कैप्चर करने के लिए 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आगे की तरफ 50MP का लेंस होगा। डिवाइस 5500mAh की बड़ी बैटरी पैक से लैस होगा जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ेंः Motorola Edge 50 Fusion फोन लॉन्च, 144Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा, जानिए कीमत-फीचर्स

Vivo S19 के संभावित स्पेसिफिकेशन
स्टैंडर्ड वीवो एस 19 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश कर सकती है, जो प्रो मॉडल के समान 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

वीवो आमतौर पर अपने एस-सीरीज स्मार्टफोन को छह महीने भीतर लॉन्च करता है। ऐसे में वीवो S18 लाइनअप को पिछले साल चीन में दिसंबर में लॉन्च किया गया था, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि Vivo S19 Series की एंट्री जून में किसी समय हो सकती है। लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

Similar News