Logo
Vivo S20 Launch Soon: वीवो अपना नया Vivo S20 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इस बीच एक लीक में इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

Vivo S20 Launch Soon: वीवो एक नया स्मर्टफोन पेश करने की तैयारी पर काम कर रहा है, जिसे मॉडल नंबर V2429A के साथ चीन में MIIT / TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है। माना जा रहा है कि यह अपकमिंग फोन vivo S20 होगा, जो इस साल मई में लॉन्च हुए vivo S19 का सक्सेसर होगा।

Vivo S20 के स्पेसिफिकेशन्स
Digital Chat Station द्वारा लीक किए गए जानकारी के अनुसार, vivo S20 में 6.67-इंच की 1.5K 120Hz AMOLED स्क्रीन होगी, जो HDR10+ को सपोर्ट करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह डिस्प्ले vivo X200 के डिस्प्ले से मेल खाती है, लेकिन इसकी बैटरी पहले से बड़ी होगी, जिसमें 6500mAh की क्षमता होगी। फोन की मोटाई केवल 7.19mm है, जिससे यह पतला और हल्का होगा।

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC चिपसेट होगा, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में और भी दमदार बनाएगा। कैमरे की बात करें तो, इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, और 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

अन्य प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4nm)
  • डिस्प्ले: 6.67-इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K AMOLED, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ सपोर्ट
  • कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, OIS, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 6500mAh बैटरी (टाइपिकल) और 80W फास्ट चार्जिंग
  • रैम और स्टोरेज: 12GB/16GB LPDDR5 RAM और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android पर आधारित OriginOS
  • कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC, USB टाइप-C
  • अन्य फीचर्स: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, हाई-रेस ऑडियो सपोर्ट

यह भी पढ़ें: iQOO 13 फोन 6150mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

इस दिन हो सकता है लॉन्च
माना जा रहा है कि कंपनी vivo S20 को नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में पेश कर सकती है। हालांकि, वीवो ने अभी तक इसकी आधिकारिक और सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है।

5379487