Vivo Upcoming Launching: मार्च में लॉन्च होगी Vivo स्मार्टफोन सीरीज और टैबलेट, टिपस्टर की चैट में हुआ स्पेस्फिकेशन का खुलासा 

Vivo X100 Ultra
X
Vivo X100 Ultra
Vivo की स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 सीरीज और टैबलेट Vivo Pad 3 मार्च में लॉन्च होंगे, जबकि  Vivo X100 Ultra मई-जून में लॉन्च होगा। इससे पहले टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन पर इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है।

Vivo Upcoming Launching: Vivo इस साल की पहली तिमाही में कुछ नए डिवाइस लॉन्च करेगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने हालिया लीक से आगामी स्मार्टफोन जैसे कि Vivo X Fold 3 सीरीज और टैबलेट Vivo Pad 3 मार्च में लॉन्च होगा। जबकि Vivo X100 Ultra इसके बाद मई-जून में लॉन्च होगा।

Vivo X Fold 3 सीरीज
रिपोटर्स के अनुसार, Vivo X Fold 3 में Snapdragon 8 Gen 2 और Vivo X Fold 3 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। X Fold 3 एक किफायती फोल्डेबल फोन के तौर पर आ सकता है। वहीं, X Fold 3 Pro में अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वायरलेस चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा जैसी एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलने की संभावना है।

Vivo Pad 3
Vivo Pad 3 में Dimensity 9300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि टैबलेट में 13 इंच की डिस्प्ले होगी। जिसका 3K रेजॉल्यूशन होगा। यह टैबलेट 80 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Vivo X100 Ultra के स्पेसिफिकेशन
लीक से पता चला है कि Vivo X100 Ultra बाजार में Vivo X Fold 3 सीरीज और Pad 3 के बाद लॉन्च होगा। इससे यह पता चलता है कि यह साल की दूसरी तिमाही में एंट्री करेगा।

Vivo X100 Ultra की घोषणा अप्रैल या मई में होगी। रिपोर्टस में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन में सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen चिपसेट और 50 मेगापिक्सल LYT-900 प्राइमरी कैमरा के साथ Quad Camera Setup होगा। इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story