Vivo T3 Lite first sale in India: वीवो ने पिछले हफ्ते अपने टी3 लाइट स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब यह डिवाइस आज यानी 4 जुलाई को पहली सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने इसे एक एंट्री लेवल डिवाइस के तौर पर पेश किया है, जिसे पहली सेल में 10 हजार रुपए से भी कम में खरीदा जा सकता है। वीवो टी 3 लाइट में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ कई अन्य दमदार फीचर्स हैं।
Vivo T3 Lite first sale in India: कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता
वीवो टी3 लाइट को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैनिला मॉडल की कीमत 10,499 रुपए है। जबकि, टॉप- 6GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 11,499 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन: मेजेस्टिक ब्लैक और वाइब्रेंट ग्रीन में आता है।
ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके इस डिवाइस को खरीदने पर 1,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसके अलावा, वीवो एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्डधारकों को 500 रुपए की तत्काल छूट भी दे रहा है। यानी आप इस फोन को 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसे ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम (Vivo T3 Lite on Flipkart) से ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) किया जा सकता है।
Vivo T3 Lite first sale in India: स्पेसिफिकेशन्स
वीवो टी3 लाइट में सामने की तरफ 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच का डिस्प्ले है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। हैंडसेट 8.39mm मोटा है और इसका वजन 185 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें सोनी कैमरा लेंस लगा है। कैमरा एआई क्षमताओं से भी लैस है। इसमें पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का एचडी सेल्फी कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 10 जुलाई को आ रहा घरेलू ब्रांड का सबसे सस्ता 5G Smartphone! मिलेगा 64MP कैमरा
स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 5जी डुअल-मोड 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जिसमें स्टैंडअलोन और नॉन-स्टैंडअलोन दोनों नेटवर्क शामिल हैं।
Vivo T3 Lite 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट द्वारा संचालित है। इस चिपसेट का इस्तेमाल अन्य बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में भी किया गया है, जिसमें Realme Narzo N65 और Realme C65 5G शामिल हैं। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले वीवो के फनटच ओएस 14 पर काम करता है।