Vivo T3 Ultra 5G: वीवो भारत में 12 सितंबर को Vivo T3 Ultra 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इसकी माइक्रोसाइट ने स्मार्टफोन के बारे में कई डिटेल्स की पुष्टि पहले ही कर दी है। हालांकि, अपडेट किए गए पेज पर अब टी3 अल्ट्रा के कैमरे और डिस्प्ले के बारे में मुख्य जानकारी सामने आई है। तो आइए इन लीक डिटेल्स को जानते हैं.. 

ये भी पढ़ेः- 30 घंटे की बैटरी और प्रीमियम ऑडियो वाले Sonos Ace हेडफोन लॉन्च, यहां देखें कीमत-फीचर   

Vivo T3 Ultra 5G कैमरा, डिस्प्ले डिटेल्स हुई कंफर्म 
Vivo T3 Ultra 5G में OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX921 मेन कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। यही कैमरा वीवो V40 प्रो में प्राइमरी स्नैपर के तौर पर भी उपलब्ध है। सेल्फी के लिए, वीवो टी3 अल्ट्रा में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। दोनों 50-मेगापिक्सल के कैमरे 60fps 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। V40 सीरीज की तरह, रियर कैमरा सेटअप में ऑरा लाइट रिंग-एलईडी फ्लैश भी शामिल है।

ये भी पढ़ेः-  Huawei लाया दुनिया का पहला तीन हिस्सों में फोल्ड होने वाला Mate XT फोन, लोगों में खऱीदने की मची होड़; जानें खूबियां 

डिस्प्ले की बात करें तो, Vivo T3 Ultra 5G में घुमावदार किनारों के साथ 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर और 4,500nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। एक पिछली रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि Vivo T3 Ultra में डाइमेंशन 9200 प्लस चिपसेट होगा। संभावना है कि डिवाइस 8GB+256GB और 12GB+256GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगा। फोन 12 GB तक की वर्चुअल रैम से भी लैस होगा।

ये भी पढ़ेः- सोनी ने 100W आउटपुट वाला SA-D40M2 होम थिएटर स्पीकर किया लॉन्च, चेक करें प्राइस  

Vivo T3 Ultra 5G की इतनी होगी कीमत 
T3 Ultra में 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद, डिवाइस में 7.58mm की पतली प्रोफ़ाइल है। इसके अतिरिक्त, डिवाइस IP68-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस प्रदान करेगा। संभावना है कि इसकी कीमत लगभग 33,000 रुपये होगी।