Logo
Vivo T3 Ultra 5G launched: वीवो ने भारत में आखिरकार अपना धांसू फोन T3 Ultra 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की बिक्री 3000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 19 सिंतबर से शुरू होगी।

Vivo T3 Ultra 5G launched in India: वीवो ने अपनी T3 सीरीज में विस्तार करते हुए अपना नवीनतम फोन Vivo T3 Ultra 5G को आज यानी 12 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने इस फोन को  Vivo T3 Pro के लॉन्च के ठीक एक महीने बाद पेश किया है, जो Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस था। वहीं न्यूली लॉन्च  Vivo T3 Ultra 5G फोन MediaTek के Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस है, जो एक फ्लैगशिप प्रोसेसर है। 

यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G से बिल्कुल अलग दिखता है, और यह Vivo V40 सीरीज से काफी मिलता-जुलता है। यह पीछे की तरफ फ्रॉस्टेड ग्लास के साथ कर्वी डिज़ाइन के साथ आता है। डिवाइस के पीछे की तरफ एक cylindrical camera island है जो वर्टिकल रूप से रखा गया है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप है। यह दो रंगों लूनर ग्रे और फ्रॉस्ट ग्रीन में आता है। इसके अलावा, डिवाइस में धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी है। चलिए अब एक नजर फोन की कीमत, बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले पर भी डाल लेते हैं। 

य़े भी पढ़ेः-  HMD लाया दो धांसू फीचर फोन: UPI सुविधा के साथ मिलेगा यूट्यूब का मजा; कीमत मात्र ₹2199 से शुरू 

Vivo T3 Ultra 5G की खूबियां 
Vivo T3 Ultra 5G फोन में 6.78 इंच का 3डी कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जो 1.5K (2800 x 1260) पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर को सपोर्ट करता है। यह फोन Funtouch OS 14 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है।

अब बात करें फोन के परफॉर्मेंस की तो, वीवो टी3 अल्ट्रा मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वीवो के अनुसार, T3 अल्ट्रा 5G ने Antutu पर 16,00,000 से अधिक स्कोर किया। इसके बाद, वीवो टी3 अल्ट्रा 5जी में 80-वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ेः-  Flipkart Big Billion Days सेल में हजारों रुपए सस्ता मिलेगा Apple iPad, इस दिन शुरू होगी सेल; देखें डिटेल 

फोटोग्राफी के लिए, वीवो टी3 अल्ट्रा में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 मुख्य कैमरा OIS के साथ और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी मिलता है। इसके साथ ही, इस वीवो फोन में कंपनी का सिग्नेचर 'ऑरा रिंग लाइट' भी है। इसके अलावा, वीवो टी3 अल्ट्रा 5G में AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांस जैसे फोटो के लिए कुछ AI फ़ीचर हैं। 

Vivo T3 Ultra 5G: कीमत और उपलब्धता 
वीवो ने Vivo T3 Ultra 5G फोन को 31,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये फोन 3 स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इसके तीनों वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है- 

8GB + 128GB - Rs 31,999
8GB + 256GB - Rs 33,999
12GB + 256GB - Rs 35,999

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने में रुचि रखते हैं, तो इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। जिसे आप फ्लिपकार्ट और वीवो की अधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे। खास बात है कि कंपनी फोन पर स्पेशल लॉन्च के तहत 3 हजार रुपए का इंस्टेंट फ्लैट डिस्काउंट या 3 हजार रुपए का इंस्टेंट फ्लैट एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इससे फोन की कीमत महज 28,999 रुपए रह जाती है। बता दें, यह डिस्काउंट ऑफर फोन के तीनों वेरिएंट पर लागू होता है। 

5379487