Vivo T3 Ultra Price In India: Vivo के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo T3 Ultra की हाल ही में सेल शुरू हुई।  यह स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। कंपनी इस फोन को वर्तमान में बंपर बैंक डिस्काउंट के साथ बेच रही है। यह फोन Flipkart, Vivo India के ई-स्टोर और रिटेल पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध है। आइए कीमत, ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Vivo T3 Ultra की कीमतें और बैंक ऑफर्स
यह स्मार्टफोन कुल तीन वेरिएंट्स में आता है, जिसमें बेस- 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹31,999 है। जबकि,8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: ₹33,999 और ₹35,999 है। हालांकि, HDFC बैंक कार्डधारक इस फोन को ₹3,000 के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी शुरुआती कीमत कीमत ₹28,999 रह जाती है। इसके अलावा, ग्राहक 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं।

Vivo T3 Ultra स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो टी 3 अल्ट्रा में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है। फोन में Dimensity 9200+ प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसका मतलब है कि यह फोन लैग-फ्री और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung ने अपने प्रीमियम Galaxy S24 स्मार्टफोन की कीमत घटाई! चेक करें नई प्राइस

कैमरे की बात करें तो, Vivo T3 Ultra में Optical Image Stabilization (OIS) और ZEISS ऑप्टिक्स के साथ 50MP का मेन कैमरा है।इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा, यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB Type-C ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।