Vivo T3 Ultra Launch Soon: वीवो ने हाल ही में भारत में T3 Pro फोन को लॉन्च किया है, जो पावरफुल फीचर्स के साथ आता है। अब, कंपनी अपनी T सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। यह आगामी डिवाइस Vivo T3 Ultra होगा। लीक के जरिए इसके कई स्पेक्स सामने आ रहे हैं। एक नए लीक में डिवाइस के प्रोसेसर और रैम का खुलासा हुआ है।
Vivo T3 Ultra 12GB रैम से होगा लैस
Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, Vivo T3 Ultra में ऑक्टा-कोर CPU होगा, जिसमें 1x 3.35 GHz, 3x 3.00 GHz, और 4x 2.00 GHz कोर शामिल होंगे। यह वही कॉन्फिगरेशन है जो आपको MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट में मिलता है। इसलिए, यह कहा जा सकता है कि Vivo T3 Ultra में MediaTek Dimensity 9200+ SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहींं की है।
Geekbench स्कोर भी शानदार
यह डिवाइस सिंगल-कोर के लिए 1854 स्कोर और मल्टी-कोर के लिए 5066 स्कोर हासिल किए हैं। इसके अलावा, इस डिवाइस में 12 GB RAM का खुलासा किया गया है। उम्मीद है कि इसे और भी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। यह आगामी डिवाइस Android 14 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा।
Vivo T3 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
पहले की लीक्स के अनुसार, Vivo T3 Ultra एक मॉडिफाइड Vivo V40 Pro हो सकता है, जिसमें ZEISS, टेलीफोटो लेंस, और 50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा को 8 MP कैमरा से रिप्लेस किया जाएगा। इसके अलावा, अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D-कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz और 4,500 निट्स ब्राइटनेस है।
यह भी पढ़ें: Infinix Hot 50 5G फोन 5 सितंबर को होगा लॉन्च, जानें स्पेक्स
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट लैस होगा और इसमें 12 GB रैम, IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, 50 MP Sony IMX921, 1/1.56” प्राइमरी कैमरा, 8 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16 MP फ्रंट कैमरा होने की संभावना है। Vivo T3 Ultra को पावर देने वाला 5,500 mAh की बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलााव, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर्स की सुविधा मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: POCO F6 5G की कीमत धड़ाम, 30 हजार से कम में खरीदने का सही मौका! जल्दी जाइए और ले लाइए
Vivo T3 Ultra की भारत में संभावित कीमत
वीवो T3 Ultra भारत में ₹35,000 से कम दाम में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। इसलिए आधिकारिक पुष्टि होने से पहले इन खबरों को अफवाह के रूप में लें।