Logo
Vivo T4 5G Launched: वीवो ने धाकड़ Vivo T4 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन में दमदार बैटरी-प्रोसेसर के साथ AI Erase, Live Text जैसे तगड़े फीचर्स मिलेंगे।

Vivo T4 5G Launched: Vivo ने मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को भारत में मिड-सेगमेंट यूजर्स के लिए Vivo T4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाता है।Vivo T4 5G में Gen AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इनमें AI Erase , AI Photo Enhance, Live Text, AI Note Assistant, Super Documents और Circle to Search जैसे फीचर्स शामिल है। 

यह सभी फीचर्स फोन को ज़्यादा स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बनाते हैं। साथ ही, फोन में Snapdragon प्रोसेसर और बड़ी 7300mAh बैटरी मिलती है, जिससे यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।

ये भी पढ़े-ः तीन 50Mp कैमरे वाला Vivo X200s लॉन्च: दमदार प्रोससेर के साथ नेटवर्क-फ्री कम्युनिकेशन फीचर, जानें कीमत  

Vivo T4 5G की कीमत
भारत में Vivo T4 5G की शुरुआती कीमत ₹21,999 रखी गई है, जो 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹23,999 है और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹25,999 है।  यह स्मार्टफोन Emerald Blaze (एमराल्ड ब्लेज़) और Phantom Grey (फैंटम ग्रे) रंग विकल्पों में उपलब्ध है। Vivo T4 5G को भारत में Flipkart, Vivo India की ई-स्टोर वेबसाइट, और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Vivo T4 5G: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन
Vivo T4 5G में 6.77 इंच की Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। साथ ही फोन में AI पर्सनलाइज़्ड आई प्रोटेक्शन की सुविधा भी है, जो हर जरूरत के अनुसार ब्राइटनेस को ऑटोमेटिकली एडजस्ट करता है। 

Vivo T4 5G सेगमेंट की सबसे बड़ी 7,300mAh हाई-डेंसिटी बैटरी के साथ आता है, जो 90W FlashCharge को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 33 मिनट में 50% और 65 मिनट में 100% तक चार्ज कर हो सकता है। फोन में बायपास चार्जिंग का भी सपोर्ट है, जिससे गेमिंग जैसी हाई-इंटेंसिटी टास्क के दौरान पावर सीधे मदरबोर्ड तक पहुंचती है। इससे हीट कम होती है और बैटरी हेल्थ भी बनी रहती है।

दमदार प्रोसेसर और धांसू गेमिंग फीचर्स 
Vivo T4 5G में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो इसे सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन बनाता है। इसका AnTuTu स्कोर 8,22,705 है। यह चिपसेट TSMC की 4nm प्रोसेस पर बना है। इसके अलावा, Vivo T4 5G में कई स्मार्ट फीचर्स हैं जो खास तौर पर युवा यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।

इसमें AI Game Voice Changer (आपकी आवाज़ को गेमिंग में बदलने की सुविधा), Game-Eye Protection (गेमिंग के दौरान आंखों की सुरक्षा) और  Precise Wet-Hand Touch Control ( गीले हाथों से भी सटीक टच रिस्पॉन्स) जैसे फीचर्स शामिल है। इसके अलावा, फोन में IR ब्लास्टर भी है, जिससे आप AC, TV, सेट-टॉप बॉक्स, प्रोजेक्टर, एयर प्यूरीफायर आदि को आसानी से कंट्रोल कर सकते है। 

ये भी पढ़े-ः Oppo K13 5G: 7000mAh बैटरी वाले धाकड़ फोन की 25 अप्रैल को शुरू होगी पहली सेल, जानें ऑफर प्राइस-फीचर्स  

स्मार्ट AI फीचर्स
Vivo T4 5G नवीनतम Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है। कंपनी डिवाइस को 2 साल के Android सॉफ़्टवेयर अपडेट और 3 साल के सुरक्षा पैच देगी। इसमें स्मार्च AI फीचर्स की सुविधा मिलती है, जिससे यूजर्स अपने फोटो को एडिट करने के साथ-साथ नोट्स और डॉक्यूमेंट को भी बना सकते हैं। इनमें  AI Erase , AI Photo Enhance, Live Text, AI Note Assistant, Super Documents और Circle to Search जैसे फीचर्स शामिल है। 

कैमरा और अन्य फीचर्स 
Vivo T4 5G में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर (f/2.4 अपर्चर) भी है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है। वहीं, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसे IP65 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी की छींटों से सुरक्षित रहता है।

कनेक्टिविटी:
Vivo T4 5G फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, GPS, OTG और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं। इसके Emerald Blaze वेरिएंट का साइज़ है 163.40 x 76.40 x 7.89mm, जबकि Phantom Grey वेरिएंट की मोटाई 7.93mm है। दोनों का वज़न 199 ग्राम है।
 

CH Govt
5379487