Vivo T4 5G: वीवो भारतीय बाजार में अपना नया दमदार स्मार्टफोन Vivo T4 5G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ब्रांड ने फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है। अब इसी बीच, ब्रांड डिवाइस की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले बैटरी पावर और चार्जिंग सपोर्ट कैपेसिटी का खुलासा किया है।
कंपनी का दावा है कि आने वाला यह हैंडसेट स्लिम डिजाइन के साथ पूरे दिन बैटरी परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार 7,300mAh बैटरी होगी , जिससे यूजर्स को बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करने की झंझट खत्म हो जाएगी। साथ ही, हैंडसेट में 90W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे यह मिनटों में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। आइए, इस हैंडसेट के मार्केट में आने से पहले अब तक सामने आई सभी डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Vivo T4 5G की बैटरी और चार्जिंग क्षमताएं
Vivo ने पुष्टि की है कि Vivo T4 5G में 7,300mAh की बड़ी बैटरी होगी। कंपनी के अनुसार, डिज़ाइन से समझौता किए बिना फोन को पतला और पूरे दिन की बैटरी परफॉर्मेंस देने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इस बैटरी में BlueVolt एनोड मटेरियल और थर्ड-जेनरेशन सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एनर्जी डेंसिटी में 15.7% की वृद्धि हुई है। जहां तक इसके पतलेपन की बात है, इसकी Emerald Blaze एडिशन की मोटाई सिर्फ 7.89mm होगी।

Vivo ने यह भी बताया कि यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग, और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें Direct Drive Power Supply तकनीक दी गई है, जिससे चार्जिंग के दौरान कम गर्मी उत्पन्न होगी और फोन गेमिंग के दौरान भी ठंडा बना रहेगा।
ये भी पढ़े-ः Google Pixel 9a भारत में सेल शुरू: 3 हजार की छूट के साथ खरीदें 48MP कैमरे वाला प्रीमियम फोन, चेक करें ऑफर
इसमें Carbon Nanotube conduction, Nano Cage Structure, और Electrode Reshaping जैसी तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे बैटरी की लाइफ लंबी बनी रहे, चाहे आप भारी उपयोग करें।
डिस्प्ले और अन्य फीचर्स
Vivo T4 5G के टीज़र से पता चला है कि इसमें क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। लीक्स के अनुसार, स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक होगी और यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर चलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 + 2-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। यह फोन दो वैरिएंट्स में आ सकता है: 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज।
ये भी पढ़े-ः OnePlus ला रहा 150W का दमदार पावर बैंक: SmartPhone समेत लैपटॉप और ड्रोन भी मिनटों में होगा चार्ज, जानें खासियत
Vivo T4 5G की भारत में लॉन्चिंग डेट
Vivo ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कि है की वह Vivo T4 5G हैडंसेट को भारतीय बाजार में 22 अप्रैल को लॉन्च करेगा। T4 की सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल बैटरी और तेज़ चार्जिंग क्षमता है। हालांकि अभी तक ब्रांड फोन की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है।