सस्ता हो गया 80W फास्ट चार्जिंग वाला Vivo का धाकड़ 5G फोन, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ बैटरी भी पावरफुल

Vivo V29 5G
X
Vivo V29 5G
Vivo V29 5G Discount Offer Price In India: 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आने वाला स्मार्टफोन वीवो V29 5G सस्ते में मिल रहा है। Flipkart Big Bachat Dhamaal sale में इसे भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां ऑफर की डिटेल है।

Vivo V29 5G Discount Offer Price In India: अगर आप बेहतरीन कैमरा सेटअप वाला 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Vivo V29 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिग बचत धमाल सेल लाइव है, जिसकी आखिरी तारीख 7 जनवरी है। इस सेल में वीवो के वी 29 5जी स्मार्टफोन को जबरदस्त छूट के साथ बेचा जा रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 2,500 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं डिवाइस पर एक्सचेंज बोनस और EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। वीवो के इस फोन में 50 मेगापिक्सल के रियर प्राइमरी के साथ शानदार सेल्फी खिंचने के लिए भी 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। यहां ऑफर्स सहित डिवाइस के खासियतों के बारे में बताया गया है।

Vivo V29 5G: कीमत और ऑफर्स
डिवाइस को इस समय फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, ग्राहक चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इस फोन की कीमत 2,500 रुपये कम कर सकते हैं। यानी आप बैंक ऑफर के बाद वीवो वी 29 को 30,999 रुपये में अपना बना सकेंगे। इसके अलावा आप अपने पुराने फोन को बदकर 20,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैं।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड्स, एरिया पिनकोड के साथ कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करती है। इसलिए हम सलाह देते हैं कि फोन को ऑर्डर करने से पहले फ्लिपकार्ट के माध्यम से एक्सचेंज ऑफर की पूरी जानकारी हासिल कर लें। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और रेड में आता है।

ऐसे हैं Vivo V29 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 1260x2800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 1.5K डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दे रही है, जिसे 12GB तक रैम 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4600mAh की बड़ी बैटरी पैक है।

यह भी पढ़ेंः Vivo X100 Series भारत में लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें डिटेल

जहां तक बात कैमरे की है तो आपको इस 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का बोके लेंस शामिल है। वहीं, इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है, जो फोन को और भी आकर्षक बनाता है।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित Funtouch OS 13 पर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story