Vivo V30 Lite Launched: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो अपने नए स्मार्टफोन Vivo V30 Lite को सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज स्मार्टफोन को पहले दिसंबर 2023 में अलग स्पेसिफिकेशन के साथ चीन में पेश किया गया था। अब, यह डिवाइस विदेशी बाजार में अपनी जगह बना रहा है। ऐसे में संभावना है कि डिवाइस जल्द ही भारतीय बाजार में भी दस्तक दे सकता है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं।
Vivo V30 Lite के स्पेसिफिकेशन
वीवो वी 30 लाइट में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, फुल HD+ रेजोल्यूशन और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। चीनी वेरिएंट के विपरीत, सऊदी अरब में Vivo V30 Lite 5G स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के ऊपर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 SoC से लैस है। इस चिपसेट को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, यहां तक कि इस फोन के साथ 12GB तक की वर्चुअल रैम विस्तार की भी पेशकश की गई है।
यह भी पढ़ेंः मार्केट में आ रहा है नया गेमिंग Smartphone, MWC 2024 में कंपनी ने दिखाई झलक
कैमरा भी शानदार
कैमरे की बात करें तो, Vivo V30 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
डिवाइस को IP54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह जल और धूल प्रतिरोध है। स्मार्टफोन में हाई-रेज ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ एक डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप और 7.79mm बॉडी है।
यह भी पढ़ेंः टेक्नो का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, एक बार चार्ज करने के बाद 11 घंटे से अधिक समय तक खेल सकेंगे गेम
Vivo V30 Lite: कीमत और कलर ऑप्शन
वीवो ने V30 Lite को सऊदी अरब में दो कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल में लॉन्च किया है। सिंगल वेरिएंट (12GB +256GB) में आने वाले इस स्मार्टफोन की सऊदी अरब में कीमत 1,129 SAR (लगभग 25 हजार रुपए, 301 अमेरिकी डॉलर) है। फिलहाल, ब्रांड ने ये खुलासा नहीं किया है कि वीवो वी 30 लाइट को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।
बताते चलें कि, वीवो 7 मार्च को भारत में Vivo V30 और V30 Pro को लॉन्च करने वाला है। ये दोनों ही डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस होंगे। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें।