Vivo V30 Pro 5G Launched: वीवो ने 7 मार्च को V30 सीरीज को भारत में लॉन्च करने से पहले लाइनअप के प्रो मॉडल को इंडोनेशिया में पेश कर दिया है। V30 प्रो, X सीरीज के अलावा Zeiss ऑप्टिक्स फीचर वाला Vivo का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6.78-इंच FHD+ 120Hz 60° कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस और V30 के समान 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा है। आइए इस डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Vivo V30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo V30 Pro काफी पतला और हल्का स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.45mm है और वजन 188 ग्राम है। फोन 6.78 इंच के सेंटर्ड पंच-होल कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल (1.5K), 452 PPI, 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट कलर डेप्थ है। स्क्रीन 2800 निट्स लोकल ब्राइटनेस लेवल, 1200 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस लेवल, 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM डिमिंग को सपोर्ट करती है। सिस्कोरिटी के लिए इसमें एक एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Vivo V30 Pro 5G: कैमरा और बैटरी भी पावरफुल
कैमरे की बात करें तो वीवो वी 30 प्रो में Zeiss ट्यून ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS-असिस्टेड 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर, ऑटोफोकस के साथ 50MP अल्ट्रावाइड यूनिट और 50MP 2x टेलीफोटो शूटर शामिल है। सामने की तरफ, ऑटोफोकस के साथ 50MP का सेल्फी स्नैपर है। जहां तक बात बैटरी की है तो कंपनी इसमें 5,000mAh की बैटरी दे रही है जो 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः Flipkart पर Motorola के इस 5G फोन पर 5 हजार की छूट, जल्द करें ऑर्डर
डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC द्वारा संचालित है, जिसे LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डुअल सिम, 5G, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीएनएसएस, एनएफसी और यूएसबी 2.0 जैसे अन्य ऑप्शन शामिल हैं।
Vivo V30 Pro 5G की इंडोनेशिया में कीमत
वीवो V30 प्रो को इंडोनेशिया में सिंगल वेरिएंट- 12GB + 512GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत Rp. 8,999,000 (लगभग 570 डॉलर, 47,550 रुपए) है। यह इक्वेटोरियल ग्रीन और वॉल्केनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। Vivo V30 और Vivo V30 Pro 5G भारत में 7 मार्च को लॉन्च (Vivo V30 5G Launch Date In India) होने वाला है।