Vivo V30 receives TDRA Certification: वीवो ने हाल ही में अपने वीवो एक्स 100 और एक्स 100 फ्लैगशिप फोन को भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च किया। ये दोनों डिवाइस दमदार फीचर्स से लैस आते हैं। अब, ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रांड वैश्विक बाजार के लिए Vivo V30 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। इस लाइनअप में दो मॉडल- V30 और V30 प्रो शामिल होंगे, जो संभवतः Vivo S18 और S18 Pro स्मार्टफोन के रीब्रांडेड या अपडेटेड वर्जन हो सकते हैं। इन सब के बीच Vivo V30 को यूएई के TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि डिवाइस मार्केट में जल्द ही दस्तक दे सकता है।
Vivo V30 को TDRA सर्टिफिकेशन मिला
UAE के टीडीआरए सर्टिफिकेशन साइट पर आगामी फोन को मॉडल नंबर V2318 मॉडल के साथ देखा गया है। इससे पहले, उक्त डिवाइस को कुछ अन्य प्रमाणन प्लेटफार्मों, जैसे इंडोनेशिया के SDPPI, ब्लूटूथ SIG, ताइवान के NCC और गीकबेंच पर देखा गया है। इन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होने से संकेत मिलता है कि वीवो V30 इस साल की पहली तिमाही के भीतर लॉन्च हो सकता है।
Vivo V30 के संभावित स्पेसिफिकेशन
फिलहाल, फोन के स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं। लेकिन संभावना है कि इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच कर्व्ड-एज AMOLED पैनल होगा जो 1260 x 2800 पिक्सल का 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। डिवाइस के फनटच OS 14-आधारित Android 14 पर चलने की उम्मीद है।
हुड के तहत, वीवो V30 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट होगा। इसके साथ ही इस फोन में 12 जीबी तक LPDDR4x रैम, 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
कैमरा सेटअप
वीवो V30 में फ्रंट पर डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ ऑटोफोकस-सक्षम 50-मेगापिक्सल कैमरा होगा। वहीं, डिवाइस के बैक पैनल में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक ऑरा एलईडी फ्लैश यूनिट मिलने की उम्मीद है।
फिलहाल Vivo V30 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है और नहीं कंपनी की ओर से इसकी कोई सटीक लॉन्च डेट साझा की गई है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों फोन से जुड़ी प्रमुख जानकारियां शेयर कर सकती है।