Vivo V30 Series Launch Date Confirm: वीवो अपने V30 सीरीज स्मार्टफोन को आने वाले दिनों में भारत सहित कई बाजार में लॉन्च करने वाला है। 28 फरवरी को, यह थाईलैंड और इंडोनेशिया में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाला है। अन्य एशियाई बाजारों में भी लगभग इसी डेट में Vivo V30 और Vivo V30 Pro के लॉन्च होने की उम्मीद है। अब, ब्रांड ने भारतीय बाजार के लिए वीवो वी 30 सीरीज के लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
Vivo V30 Series भारत में इस दिन होगी लॉन्च
दरअसल, वीवो वी 30 सीरीज का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया वेबसाइट पर पहले से ही लाइव है। कंपनी की साइट पर उपलब्ध इमेज से दोनों डिवाइस के कलर ऑप्शन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता है। जबकि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से पता चलता है कि ये दोनों स्मार्टफोन भारत में 7 मार्च को दस्तक देंगे। जहां तक कलर ऑप्शन की बात की है तो भारत में, V30 के तीन कलर होंगे, जिसमें क्लासिक ब्लैक, अंडमान ब्लू और पीकॉक ग्रीन शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही ऐसी संभावना है कि इन्हीं कलर ऑप्शन में V30 Pro भी आएगा। अब, आइए इन दोनों स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।
Vivo V30, V30 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन
वीवो V30 और वीवो V30 प्रो में 6.78-इंच कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। आगे की तरफ, दोनों डिवाइस में ऑटोफोकस सक्षम 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः लूट लो... Flipkart पर 8,000 रुपए सस्ते में मिल रहा मोटोरोला का पावरफुल 5G फोन, जल्दी से करें ऑर्डर
मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप
कैमरे की बात करें तो, Vivo V30 में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का असिस्टेंट कैमरा हो सकता है। दूसरी ओर, Vivo V30 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX920 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल Sony IMX816 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः 5000 रुपए सस्ता हुआ 8GB रैम, 64MP कैमरा वाला Google का 5G फोन, जल्द करें ऑर्डर
कहा जा रहा है कि, वीवो वी30 और वी30 प्रो में क्रमशः स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और डाइमेंशन 8200 चिपसेट हैं। सीरीज में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी जा सकती है। संभावना है कि दोनों डिवाइस में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी हो सकती है। दोनों डिवाइसों के फनटच ओएस 14 आधारित एंड्रॉयड 14 पर चलने की उम्मीद है।