Vivo V30, V30 Pro Sale Starts In India: पिछले हफ्ते, वीवो ने भारत में अपनी V30 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए, जिसमें दो मॉडलः Vivo V30 और V30 Pro शामिल है। ये दोनों डिवाइस अब भारतीय बाजार में कई जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत इन दोनों फोन पर 10% तत्काल छूट ऑफर कर रही है। नीचे दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के साथ ऑफर की पूरी जानकारी है।
Vivo V30, V30 Pro की भारत में कीमत और उपलब्धता
सबसे पहले बात करें बेस मॉडल वीवो वी 30 की तो यह भारतीय बाजार में तीन कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए है। जबकि, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत क्रमशः 35,999 रुपए और 37,999 रुपए है। इस फोन को अंडमान ब्लू, क्लासिक ब्लैक और पीकॉक ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
दूसरी ओर V30 प्रो मॉडल दो कॉन्फिगरेशनः 8GB + 256GB और 12GB + 512GB में आता है, जिनकी कीमत क्रमशः 41,999 रुपए और 46,999 रुपए है। वीवो V30 प्रो अंडमान ब्लू के साथ-साथ क्लासिक ब्लैक में भी उपलब्ध है। यह पीकॉक ग्रीन कलर में नहीं आता है।
यह भी पढ़ें: Realme GT Neo 6 SE की जल्द होगी एंट्री: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ मिलेगा बहुत कुछ, डालें एक नजर
जहां तक बात, ऑफर और उपलब्धता की है तो, ये दोनों डिवाइस फिलहाल फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। खरीदारी के लिए एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड का उपयोग करने पर ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिलेगी। यही ऑफर वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर्स पर एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। अब, आइए दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
Vivo V30, V30 Pro Specifications
Vivo V30 Pro के स्पेसिफिकेशन
वीवो V30 प्रो में 6.78 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1.5K रेजोल्यूशन और 2800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC से लैस है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जुड़ा है। डिवाइस को पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस फनटच 14 के साथ एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इसमें, IP54 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एलईडी रिंग लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: रियलमी के इस सस्ते फोन को क्यों इतना खरीद रहे हैं लोग? Flipkart पर बना BestSeller
जहां तक बात कैमरे की है तो Vivo V30 Pro में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS और Zeiss कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Illuminate your portraits in stunning detail with the Studio Quality Aura Light Portrait on vivo V30 Pro. Buy Now and get exciting offers to #BeThePro!https://t.co/ze1OWezAOX#vivoV30Series #DesignPro #PROtraits pic.twitter.com/GyNtrGjr4Z
— vivo India (@Vivo_India) March 17, 2024
Vivo V30 के स्पेसिफिकेशन
इस फोन में भी 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें FHD+ रेजोल्यूशन और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC है। टॉप मॉडल की तरह वीवो वी 30 में भी 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। यह फनटच ओएस 14 पर भी चलता है और कंपनी ने दावा किया है कि इसे दो एंड्रॉयड और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलेगा।
It’s beautiful when it’s bold! Behold the vivo V30 in a new Peacock Green color, a stunning fusion of elegance and vibrance.
— vivo India (@Vivo_India) March 17, 2024
Buy Now!https://t.co/ze1OWezAOX#vivoV30Series #BeThePro #DesignPro #PROtraits pic.twitter.com/rErTiwCHlc
हालांकि, कैमरे के मामले में यह स्मार्टफोन प्रो मॉडल से मार खा जा सकता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है, जो प्रो के टेलीफोटो विकल्प से अलग है। प्रो मॉडल की तरह ही इसमें भी सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा, इसमें Zeiss, बोकेह कैमरा और प्रोसेसिंग फीचर्स का अभाव है। लेकिन आपको वीवो वी 30 में भी IP54 रेटिंग, HDR10+, रिंग एलईडी लाइटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं मिलेगी।