Vivo V30e VS Motorola Edge 50 Fusion comparison: मोटोरोला का लेटेस्ट फोन Motorola Edge 50 Fusion एक शानदार फोन है, जिसे कंपनी ने अगले महीने लॉन्च किया था। मार्केट में स्टालिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले इस धांसू फोन के साथ सामन कीमत वाला Vivo V30e स्मार्टफोन भी मौजूद है। इस फोन के डिजाइन, फीचर्स और कैमरा के चलते यूजर्स द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है। यहां हम मोटोरोला और वीवो फोन का प्राइस स्पेसिफिकेशन, परफॉर्मेंस और कैमरा कंपैरिजन बता रहे है, जिससे आपको जानने में आसानी होगी कि Vivo V30e और Motorola Edge 50 Fusion में कौन बेस्ट है।
Moto Edge 50 Fusion 5G VS Vivo V30e: डिस्प्ले
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में आपको एक 6.7 इंच का पोलिश्ड pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके विपरीत, Vivo V30e में 6.70-inch इंच की FHD+ डिस्प्ले के मिलती है, जिसे 144 Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 pixels के साथ जोड़ा गया है।
Moto Edge 50 Fusion 5G VS Vivo V30e: कैमरा
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन के पास सोनी LYT-700C सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि Vivo V30e में 2 रियर कैमरा है। इसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है।
Moto Edge 50 Fusion 5G VS Vivo V30e: प्रोसेसर
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 चिप है, जबकि Vivo V30e फोन Android 14 बेस्ड Hello UI सॉफ्टवेयर से लैस है।
Moto Edge 50 Fusion 5G VS Vivo V30e: डिजाइन
मोटोरोला एज 50 फ्यूजन का डिजाइन स्लीक और प्रीमियम है, जबकि Vivo V30e फोन काफी हल्का और पतला है। इसका वजन सिर्फ 174.90 ग्राम है। वहीं फोन के पिछले हिस्से पर मैट फिनिश है।
Moto Edge 50 Fusion 5G VS Vivo V30e: कीमत
भारत में Motorola Edge 50 Fusion के 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए, 12GB_256GB रैम और स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है। मोटोरोला एज 50 फ्यूजन वेगन लेदर फिनिश के साथ हॉट पिंक और मार्शमैलो ब्लू कलर और फिनिश के साथ फॉरेस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। दूसरी तरफ Vivo V30e फोन दो स्टोरेज कॉन्फगिरेशन के साथ आता है। इसके 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट की कीमत ₹27,999 और 8GB RAM + 256GB Storage मॉडल की कीमत ₹29,999 है।