Logo
Vivo V40 vs Oppo Reno 12 Pro comparison: Vivo V40 में6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है। जबकि, Oppo Reno 12 Pro में 6.7-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है।

Vivo V40 vs Oppo Reno 12 Pro comparison: अगर आप एक अच्छा दिखने वाला और फीचर से भरपूर स्मार्टफोन की तलाश में हैं? तो Vivo V40 और  Oppo Reno 12 Pro मिड-रेंज सेगमेंट वाले फोन पर विचार कर सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में अनोखे फीचर हैं, लेकिन ये दोनों ही फोन ज्यादातर अपनी कैमरा कैपेसिटी के लिए जाने जाते हैं। इसलिए, आइए स्पेसिफिकेशन और कैमरा फीचर्स के मामले में स्मार्टफोन की तुलना करें और जानें कि 40,000 रुपये से कम में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर हैं...

Vivo V40 vs Oppo Reno 12 Pro: कौन-सा फोन है बेहतर? 

डिज़ाइन और डिस्प्ले 
वीवो वी40 और ओप्पो रेनो 12 प्रो दोनों ही आकर्षक और प्रीमियम दिखने वाले डिज़ाइन पेश करते हैं। वीवो वी40 में ग्लास बैक है और इसका  Ganges Blue कलर वेरिएंट एक अलग तरह का मार्बल जैसा डिज़ाइन देता है। दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 12 प्रो में डुअल-टोन डिज़ाइन है। वीवो IP68 रेटिंग प्रोटेक्शन दे रहा है, जबकि ओप्पो डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग दे रहा है। इसलिए, वीवो वी40 ज़्यादा टिकाऊ लगता है।

ये भी पढ़ेः- Xiaomi का ट्रांसपैरेंट डिज़ाइन वाला नया पावरबैंक लॉन्च: केवल 20 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाएगा फोन; देखें कीमत 

डिस्प्ले तकनीक और अनुभव के लिए, वीवो वी40 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 12 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है।

कैमरा फीचर्स
वीवो वी40 में ZEISS इंटीग्रेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरे में OIS सपोर्ट वाला 50MP सेंसर और ऑटोफोकस वाला 50MP अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। स्मार्टफोन में एडिटिंग के लिए कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेः- Vivo के तीन नए फोन की जल्द होगी एंट्री: लॉन्चिंग से पहले डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी समेत सभी डिटेल्स लीक

ओप्पो रेनो 12 प्रो में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें Sony LYT-600 सेंसर और OIS सपोर्ट वाला 50MP का मुख्य कैमरा, Samsung S5KJN5 सेंसर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है।

परफॉरमेंस और बैटरी
परफॉरमेंस के लिए, Vivo V40 में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Oppo Reno 12 Pro में MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर दिया गया है, जिसे खास तौर पर Reno सीरीज के लिए डिजाइन किया गया है। स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।

ये भी पढ़ेः- OnePlus Nord Buds 3 की 17 सितंबर होगी एंट्री: कम दाम में मिलेगा शानदार साउंड और ANC फीचर

बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए, Vivo V40 में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जबकि, Oppo Reno 12 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन में 80W फास्ट-वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo V40 vs Oppo Reno 12 Pro: कीमत
Vivo V40 की शुरुआती कीमत 12GB+256GB स्टोरेज के लिए 36999 रुपये है। वहीं, Oppo Reno 12 Pro की शुरुआती कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 34999 रुपये है।

jindal steel jindal logo
5379487