Vivo V40e launched in india: वीवो ने भारत में अपना नवीनतम स्मार्टफोन Vivo V40e को बुधवार, 25 सितंबर 2024 को लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC है और इसमें 80W वायर्ड फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

कैमरा सिस्टम के मामले में, डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है और दो कलरवे और दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। यह देश में Vivo V40 और V40 Pro फोन सीरीज में शामिल हो गया है, जिन्हें अगस्त में लॉन्च किया गया था।

Vivo V40e की भारतीय कीमत
भारत में Vivo V40e हैंडसेट को 2 स्टोरेज ऑप्शन 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश किया गया है। डिवाइस के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 30,999  रुपये है। इसे मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज़ कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ेः- घर में मिलेगा थिएटर का मजा: 110 इंच की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला Smart TV लाया Huawei, जानें क्या है प्राइस और फीचर्स

यह फोन 2 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और मेनलाइन स्टोर्स के ज़रिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल ग्राहक इस लेटेस्ट फोन को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट के ज़रिए प्री-बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदार 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI या फ्लैट 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं। HDFC और SBI कार्ड धारकों को फ्लैट 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

Vivo V40e में क्या है खास? 
वीवो V40e में 6.77 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन है। इसमें वेट टच फीचर भी है जो गीले हाथों से स्क्रीन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। वीवो वी40ई 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट से लैस है, जिसे 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 14-आधारित फनटचओएस 14 के साथ आता है। 

ये भी पढे़ः- Amazon दिवाली सेल में जबरदस्त छूट के साथ मिलेंगे शानदार कैमरा-प्रोसेसर वाले iQOO फोन्स, सबसे सस्ता ₹9,499 का; देखें डिटेल 

बैक और फ्रंट में 50MP का शानदार कैमरा 
ऑप्टिक्स के लिए, वीवो वी40ई में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स882 प्राइमरी सेंसर और ऑरा लाइट यूनिट के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। फ्रंट कैमरे में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। यह फोन AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांसर फीचर से लैस है। 

80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
पावर के लिए हैंडसेट में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500mAh की बैटरी मिलती है। वीवो वी40ई धूल और छींटों से बचने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5G, 4G LTE, वाई-फाई, GPS, OTG, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसका डायमेंशन163.7x75.0x7.49 मिमी है और इसका वजन 183 ग्राम है।