vivo V40e Launch Soon India: वीवो ने अपने V40 सीरीज में V40 और V40 Pro के बाद भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इस आगामी स्मार्टफोन को अब लॉन्च के लिए आधिकारिक तौर पर टीज करना भी शुरू कर दिया है। वीवो का आने वाला नया स्मार्टफोन V40e होने वाला है।
vivo V40e में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
वीवो ने पुष्टि की है कि इस स्टाइलिश स्मार्टफोन में 6.77 इंच की FHD+ 120Hz 3D कर्व्ड स्क्रीन होगी, जो यूजर्स को बेहतरीन विजुअल प्रदान करेगी। साथ ही फोन में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए 5500mAh की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। यह फास्ट चार्जर फोन को कम समय में जल्दी से चार्ज कर देगा।
इसके अलावा, कहा गया है कि यह फोन रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन कलर्स ऑप्शन में आएगा। वहीं, डिजाइन के मामले में इसमें 7.49mm स्लीक डिजाइन, 183g वजन, इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल डिजाइन होगा, जिसे कंपनी अल्ट्रा-लक्स कैमरा आर्ट कह रही है।
यह भी पढ़ें: nfinix ZERO 40 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा, 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
शानदार कैमरा सेटअप
vivo V40e में 50MP का Sony IMX882 सेंसर, 2x पोर्ट्रेट मोड, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का आई AF फ्रंट कैमरा और स्मार्ट कलर टेम्परेचर एडजस्टमेंट के लिए ऑरा लाइट होगा। यह OIS + EIS, AI पोर्ट्रेट सूट, AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांसर के साथ अल्ट्रा-स्टेबल 4K वीडियो ऑफर करेगा।
यह भी पढ़ें: जियो ने दिया दिवाली गिफ्ट, 1 साल तक फ्री मिलेगा 5जी इंटरनेट, बस करना होगा ये कामम
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 SoC होगा, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। इसका मतलब है कि बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ-साथ यूजर्स को स्टोरेज की भी चिंता नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Tab S10 की प्री-बुकिंग शुरू, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट; चेक करें डिटेल
अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च
हालांकि, Vivo ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना है कि फोन भारतीय बाजार में अगले हफ्ते की शुरुआत में दस्तक दे सकता है। Vivo V40e फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर के अलावा अन्य जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।