Vivo V40e की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक: जल्द हो सकता है लॉन्च, चेक करें डिटेल

Vivo V40e Price In India: वीवो जल्द ही भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन V40e को लॉन्च कर सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गई।;

Update:2024-09-17 15:32 IST
Vivo V40e की कीमत और स्पेक्स लीक।Vivo V40e
  • whatsapp icon

Vivo V40e Price In India: वीवो अपने V40 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। कंपनी की यह अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo V40e होगा, जिसकी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गई है। तो आइए इसके विवरण पर एक नजर डालते हैं।

Vivo V40e की भारत में इतनी होगी कीमत
SmartPrix की रिपोर्ट के अनुसार, V40e दो कलर्स ऑप्शन: मानसून ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में भी आने की संभावना है, जिसमें 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल शामिल होगा। भारत में 20,000 रुपए से 30,000 रुपए की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V40e के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रिपोर्ट में कहा गया है कि वीवो V40e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच बड़ी AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें संभवतः FHD+ रेजोल्यूशन होगा। यह बेस V40 और हायर एंड V40 प्रो जैसी ही स्क्रीन है। यह 3D कर्व्ड पैनल और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को बरकरार रख सकता है। हुड के नीचे, वीवो V04e में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple ने iOS 18 को किया रोलआउट, सिरी, लॉक एंड हाइड एप्स सहित मिलेंगे कई फीचर्स

कैमरे के मोर्चे पर, वीवो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो सैमसंग JNI सेंसर हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Oppo K12x 5G फोन 21 सितंबर को होगा लॉन्च, गिरने या पानी में डूबने पर भी नहीं होगा खराब

इसके अलावा, V40e में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस पर आधारित फनटचओएस 114 कस्टम स्किन पर काम कर सकता है और इसमें वाटर और डस्ट रेजस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग हो सकती है। हालांकि, वर्तमान में कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सामने आ रहे लीक से संकेत मिलता है कि फोन जल्दी ही बाजार में दस्तक देगा।

Similar News