Logo

Vivo V50 Launched in India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत में अपना नया फोन मोस्ट अवेटेड फोन Vivo V50 लॉन्च किया है। वीवो V50 में ZEISS के साथ मिलकर कैमरे सेटअप डिजाइन किया गया हैं। डिवाइस में महत्वपूर्ण IP रेटिंग्स हैं और यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स को सपोर्ट करता है। कैमरे और AI फीचर्स के अलावा, इसमें एक बड़ी बैटरी है । फोन की एक खास बात यह है कि यह 6000mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन है, जिसका मतलब है कि यह स्लीक लुक वाला है। डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है - रोज़ रेड, स्टारी नाइट और टाइटेनियम ग्रे। आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालते हैं।

भारत में Vivo V50 की कीमत
भारत में नए वीवो V50 5जी फोन को तीन मेमोरी वेरिएंट में वीवो V50 पेश किया गया है। इसके 8GB+128GB की कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, 8GB+256GB की कीमत 36,999 रुपये और 12GB+512GB की कीमत 40,999 रुपये है। डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो गई है और बिक्री 25 फरवरी, 2025 से शुरू होगी। बैंक ऑफर्स में ज़ीरो डाउन पेमेंट, एक्सचेंज बोनस, SBI और HDFC बैंक (10%) के साथ इंस्टेंट डिस्काउंट और बहुत कुछ शामिल हैं।

ये भी पढे-ः Realme Neo 7x 5G जल्द होगा लॉन्च: 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 16GB रैम; देखें कीमत  

भारत में वीवो V50 के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो V50 में एक अल्ट्रा-स्लिम क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जो वीवो के V सीरीज स्मार्टफोन के लिए पहली बार है। वीवो V50 6.77-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 2392x1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits लोकल पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऊपर की तरफ डायमंड शील्ड ग्लास है। सिक्योरिटी के लिए, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 द्वारा संचालित है, जो काफी प्रभावशाली चिप है। इसमें 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है।

फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 15-आधारित फनटचओएस 15 पर चलेगा। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग है और 90W फास्ट-चार्ज सपोर्ट वाली 6000mAh बैटरी है।

ZEISS कैमरा सेटअप 
वीवो V50 में ZEISS सह-इंजीनियर कैमरा सिस्टम है। पीछे की तरफ, 50MP OIS कैमरा है जो 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ है और सेल्फी के लिए, सामने की तरफ 50MP AF सेंसर है और इस डिवाइस में वीवो के स्मार्ट AI फीचर्स हैं। इसमें सर्कल टू सर्च, वीवो लाइव कॉल ट्रांसलेशन, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट और बहुत कुछ जैसे AI फीचर्स शामिल हैं।