Vivo ने चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा फोन: 4G कनेक्टविटी के साथ मिलेगा 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट; देखें कीमत

Vivo V50 Lite (4G): Vivo ने चुपचाप तुर्की में नया फोन Vivo V50 Lite (4G) लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट में 50MP कैमरा और 90W चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है।;

Update:2025-03-18 09:16 IST
Vivo V50 Lite (4G) लॉन्च, देखें कीमत से लेकर सभी डिटेल।Vivo V50 Lite (4G) Launched with 50MP camera and 120Hz AMOLED Display
  • whatsapp icon

Vivo V50 Lite (4G): Vivo ने चुपचाप तुर्की में अपना नया फोन Vivo V50 Lite (4G) लॉन्च कर दिया है। यह हैंडसेट पिछले साल के V40 Lite (4G) का अपग्रेड है। वीवो के इस नए फोन में 120Hz हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50Mp का डुअल-कैमरा सेटअप है, जो 6,500mAh की बड़ी बैटरी और एक टिकाऊ बिल्ड डिजाइन के साथ आता है। आइए अब लेटेस्ट V50 Lite (4G) की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Vivo V50 Lite (4G) के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Vivo V50 Lite (4G) में 6.77-इंच की AMOLED स्क्रीन है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। फोन में 32-मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरा उपलब्ध है, जो शानदार फोटोग्राफी प्रदान करता है।  

वीवो वी40 लाइट (4जी) में स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट दिया गया था। डिवाइस में 8GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज दी गई है। वहीं, पावर के लिए फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें डुअल स्पीकर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य फीचर भी दिए गए हैं।

पीछे की तरफ वर्टिकल डुअल-कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और ऑरा लाइट रिंग एलईडी फ्लैश है। डिवाइस Android 15 पर चलता है जिसके ऊपर Funtouch OS 15 की स्किन पर चलता है।

बड़ी बैटरी होने के बावजूद, यह 7.79mm की पतली प्रोफ़ाइल दिखाता है और इसका वजन 196 ग्राम है। बिल्ड की बात करें तो यह IP65-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट चेसिस के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H रेटिंग है।

Vivo V50 Lite (4G) की कीमत और उपलब्धता
तुर्की में वीवो वी50 लाइट (4जी) की कीमत 8GB+256GB वैरिएंट के लिए TRY 19,999 (करीब 45,110 रुपए) रखी गई है। इसे ब्लैक और गोल्ड जैसे रंगों में खरीदा जा सकता है।

Similar News