Vivo X Fold 3 Pro: जून में लॉन्च हो सकता है वीवो का नया फोल्डेबल फोन, 16GB रैम, 5,700mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Vivo X Fold 3 Pro: वीवो भारत में अपने नए फोल्डेबल फोन X Fold 3 Pro को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस बीच एक लीक में दावा किया है कि ब्रांड इस फोन को अगले महीने यानी जून 2024 में लॉन्च कर सकता है।;

Update:2024-05-11 13:22 IST
Vivo X Fold 3 Pro जून में हो सकता है लॉन्च!Vivo X Fold 3 Pro
  • whatsapp icon

Vivo X Fold 3 Pro: वीवो ने हाल ही में अपने नए फोल्डेबल फोन एक्स फोल्ड 3 प्रो को चीन में लॉन्च किया है। अब, एक लीक में इस फोन के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि की गई है। यह लीक MySmartPrice की रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो इस फोल्डेबल फोन को भारत में जून की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। 

डिवाइस के ग्लोबल वेरिएंट को हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया था और टीयूवी रीनलैंड ने एक्स फोल्ड 3 प्रो के कार्बन फाइबर हिंज का टेस्टिंग किया है, जिसके बारे में ब्रांड ने दावा किया है कि यह 12 साल या 500,000 गुना तक चल सकता है।

Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन
संभावना है कि, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो को भारत में चीनी मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो आपको इस फोन में 8.03 इंच बड़ी इंटरनल डिस्प्ले और 6.53-इंच बाहरी डिस्प्ले मिलेगा। इंटरनल पैनल में 2,748 x 1,172 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा, जबकि बाहरी पैनल 2,480 x 2,200 पिक्सल का रेजोल्यूशन पेश करेगा। यह दोनों डिस्प्ले पर LTPO टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जो 120Hz तक की रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करते हैं। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा के लिए संभवतः एक अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।

गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है, डिवाइस में 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होगा। इसमें 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F55 5G भारत में 17 मई को होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में संभवतः 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा। सेल्फी के लिए, ब्रांड की V3 इमेजिंग चिप के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः POCO का M6 Pro 5G फोन की फिर कम हुई कीमत, इस बार पूरे 7 हजार की छूट, Flipkart पर मची लूट

इसके अलावा, Vivo X Fold 3 Pro में स्टीरियो स्पीकर और वायरलेस लॉसलेस हाई-फाई ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन में इस फोन में वाई-फाई 7, डुअल 5जी सिम स्लॉट और एनएफसी सपोर्ट शामिल हैं।

Similar News