Logo
Vivo X Fold 3, 3 Pro Launched: वीवो ने अपने दो नए फोल्डेबल फोन एक्स फोल्ड 3 और एक्स फोल्ड 3 प्रो को लॉन्च किया है। ये दोनों मुड़ने वाले फोन जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं। यहां दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है।

Vivo X Fold 3, 3 Pro Launched: वीवो ने चीन में अपने एक्स फोल्ड 3 सीरीज को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में दो फोल्डेबल फोन शामिल हैं, जो Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro है। दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग समान है। हालांकि, इन दोनों फोन में कुछ अंतर भी है। यहां हम वीवो के इन दोनों फोल्डेबल फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Vivo X Fold 3 Series के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वीवो एक्स फोल्ड 3 और एक्स फोल्ड 3 प्रो में समान OLED डिस्प्ले हैं। इस फोन के आउटर डिस्प्ले की साइज 6.53 इंच है जिसका रेजोल्यूशन 2,480 x 2,200 पिक्सल है। जबकि इंटरनल स्क्रीन 8.03 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 2,748 x 1,172 पिक्सल है। दोनों स्क्रीन में LTPO 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। एक्स फोल्ड 3 प्रो एक इंटीग्रेटेड अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है। वहीं, बेस वेरिएंट में साइड-माउंटेड स्कैनर है।

Vivo X Fold 3
Vivo X Fold 3

डिजाइन के लिहाज से, वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज में एक सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल है। बेस मॉडल काफी पतला है, जो मुड़ने पर 4.65mm पतला हो जाता है। यह iPhone 15 Pro Max से भी हल्का है, जिसका वजन 219 ग्राम है।

यह भी पढ़ेंः Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा Poco F6, कैमरा भी होगा दमदार, लीक में सामने आए डिटेल्स

वीवो का कहना है कि एक्स फोल्ड 3 सीरीज में कार्बन-फाइबर अल्ट्रा-ड्यूरेबल लाइटवेट हिंज है। फोल्डेबल फोन को आर्मर ग्लास की बदौलत पहला स्विस एसजीएस फाइव-स्टार ड्रॉप-रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिला है। वीवो के ये दोनों मॉडल IPX8 और IPX4 रेटेड वाटर रेजिस्टेंस हैं।

Vivo X Fold 3
Vivo X Fold 3 Series Specifications

हुड के तहत, वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है जबकि स्टैंडर्ड मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से लैस आता है। दोनों फोन 16GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस हैं।

यह भी पढ़ेंः डाइमेंशन 9300, 3.1K 144Hz डिस्प्ले और 11,500mAh बैटरी के साथ वीवो का पावरफुल टैबलेट लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स

एक्स फोल्ड 3 में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जबकि फोल्ड 3 प्रो में 5,700mAh की सेल है जो 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Vivo X Fold 3
Vivo Foldable Phone

कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज के इन दोनों फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरे हैं। दोनों फोन के सेटअप में 50MP OV50H OIS सपोर्ट वाला मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। स्टैंडर्ड मॉडल में तीसरे कैमरे के रूप में 50MP का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है जबकि X फोल्ड 3 प्रो में 3x ऑप्टिकल जूम और 70mm फोकल लेंथ के साथ 64MP OIS पेरिस्कोप शूटर है। एक्स फोल्ड 3 सीरीज में इंटरनल और आउटर डिस्प्ले के सेंटर-एलाइन पंच-होल कटआउट के अंदर 32MP कैमरे लगे हैं। केवल प्रो मॉडल कंपनी की सेल्फ डेवलप्ड V3 इमेजिंग चिप के साथ आता है।

यह भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 4 के फुल स्पेसिफिकेशन आए सामने, 1 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च

अन्य फीचर्स की बात करें तो वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज में स्टीरियो स्पीकर और वायरलेस लॉसलेस हाई-फाई ऑडियो है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाईफाई-7, डुअल-सिम 5जी, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी शामिल हैं।

Vivo X Fold 3 Series Price
Vivo X Fold 3 Series Price

Vivo X Fold 3 Series की कीमत
Vivo X Fold 3 Pro
 16GB + 512GB और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में आता है। इनकी कीमत चीन में क्रमशः CNY 9,999 ($1,385,  लगभग 1,16,000 रुपए) और CNY 10,999 ($1,523, लगभग 1,16,000 रुपए) है।

यह भी पढ़ेंः Poco C61 भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 7,499 रुपए

Vivo X Fold 3 की बात करें तो यह (12GB RAM + 256GB) CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपए) की शुरुआती कीमत के साथ आता है। जबकि, 16GB RAM + 256GB वेरिएंट और 16GB RAM + 512GB वेरिएटं की कीमत क्रमशः CNY 7,999 (लगभग 93,600 रुपए) और  CNY 7,999 (लगभग 93,600 रुपए) है। इसके टॉप मॉडल (16GB RAM + 1TB) की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,00,700 रुपए) है। दोनों फोन ब्लैक और व्हाइट रंग में आते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487