Vivo X Fold 3 कुछ दिनों में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने खुद इसकी डेट का खुलासा कर दिया है। 26 मार्च को ये आपके लिए लॉन्च हो जाएगा। कहा जा रहा है कि फोन बेहद स्लीक और फोल्डेबल होगा। चीन में इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था।
वीवो ने एक्स पर एक पोस्ट में खुलासा किया है कि ये फोन 26 मार्च को लॉन्च हो जाएगा। जारी हुई फोटो में फोन सफेद कलर और स्लीक बॉडी में देखा गया है। वीवो एक्स फोल्ड 3 में पीछे की तरफ एक गोल कैमरा मॉड्यूल और बाहर की तरफ एक बड़ा कवर डिस्प्ले है।
टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन को लेकर लीक बताए हैं। लीक के आधार पर अपकमिंग फोल्डेबल फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं।
इसे भी पढ़ें : जल्द भारत में लॉन्च होगा iQOO का नया 5G स्मार्टफोन, टर्बो मॉडल की यहां जानें खूबियां
संभावित स्पेसिफिकेशन
वीवो एक्स फोल्ड 3 में 8.03 इंच 2K Samsung E7 AMOLED LTPO 8T Display 120Hz का रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ हो सकता है। बाहर की तरफ इसमें 6.53 इंच का कवर डिस्प्ले हो सकता है। फोल्डेबल फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आ सकता है। कहा जा रहा है कि फोन लाइटवेट बॉडी के साथ आएगा और यह सबसे पतला फोल्डेबल फोन होगा। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो पेरिस्कोप जूम लेंस होने की उम्मीद है। वीवो एक्स फोल्ड 3 में 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500 mAh की बैटरी होने की भी जानकारी है। नए फोल्डेबल को एंड्रॉयड 14, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IPX8 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आने की भी जानकारी है।