Vivo X Fold3 Pro Launch: वीवो ने गुरुवारज, 6 जून को भारतीय बाजार में अपने पहले फोल्डेबल फोन के रूप में Vivo X Fold3 Pro को लॉन्च किया है। यह मुड़ने वाला फोन काफी स्टाइलिश और कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें Samsung E7 मटेरियल के साथ 8.03 इंच 2K+ 120Hz LTPO स्क्रीन है। जबकि, कवर डिस्प्ले 6.53 इंच की है, जो 120Hz LTPO पैनल है। आइए वीवो के इस फोल्डेबल फोन की कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं।
Vivo X Fold3 Pro Launch: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस फोन में 8.03 इंच (2480 × 2200 पिक्सल) 2K+ E7 AMOLED LTPO डिस्प्ले है, जो 1-120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+, डॉल्बी विजन, 4500 निट्स तक ब्राइटनेस, UTG ग्लास, डॉल्बी विजन के साथ आता है। जबकि, कवर डिस्प्ले की साइज 6.53-इंच है, जो एक AMOLED LTPO पैनल है। यह FHD+ (2748 × 1172 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 4500 निट्स तक ब्राइटनेस, आर्मर ग्लास, डॉल्बी विजन ऑफर करता है।
फोन को TÜV राइनलैंड द्वारा 500,000 फोल्ड का सामना करने के लिए रेटेड किया गया है। इसका मतलब है कि 500,000 फोल्ड करने पर भी फोन में किसी प्रकार का प्रॉब्लम नहीं होता है। X Fold3 Pro नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, इसमें एक कस्टम विवो V3 इमेजिंग चिप है।
कैमरे के मोर्चे पर, इस फोन में 1/1.3 इंच ओमनीविजन OV50H सेंसर और OIS के साथ f/1.68 लेंस के साथ 50MP “अल्ट्रा-सेंसिंग” यूनिट है। इसके अतिरिक्त, इसमें 64MP 3x टेलीफोटो मॉड्यूल और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल मॉड्यूल है। सेल्फी कैमरे के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
Vivo X Fold3 Pro एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर काम करता है जिसमें फोल्ड टू स्प्लिट, एयर जेस्चर, स्प्लिट-स्क्रीन स्क्रीनशॉट, Microsoft-लिंक टू विंडोज, डेस्क कैलेंडर AOD, फ्लेक्स मोड कंट्रोल, AI नोट असिस्ट, AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, AI स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसी अन्य सुविधाएं हैं। डिवाइस को पावर देने वाला 5,700mAh की बड़ी बैटरी पैक है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन खुला होने पर 5.2mm पतला और बंद होने पर 11.2mm पतला है, जो इसे सबसे पतला फोल्डेबल फोन बनाता है। यह 236 ग्राम वजन वाला सबसे हल्का फोल्डेबल फोन भी है।
Vivo X Fold3 Pro Launch: कीमत और उपलब्धता
विवो एक्स फोल्ड3 प्रो को भारतीय बाजार में सिंगल सिंगल- 16GB + 512GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 1,59,999 रुपए है। यह सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है और फोन 13 जून से वीवो इंडिया ईस्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 6 जून से शुरू होगी। इसकी वीवो 50W वायरलेस चार्जर की कीमत 5,599 रुपए है और यह 17 जून से वीवो इंडिया ईस्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।