नए साल में लॉन्च होगी Vivo X100 सीरीज, मिलेगी शानदार कैमरा क्वालिटी  

Vivo X100 series will be launched in the new year, will get excellent camera quality;

Update: 2023-12-26 16:30 GMT
Vivo X 100 series
Vivo X 100 series 4 जनवरी को भारत में लॉन्च की जाएगी।
  • whatsapp icon

चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो अगले साल Vivo X100 सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 pro को 4 जनवरी को लॉन्च करेगी। पहले ये दोनों फोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं। इसमें कंपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतरीन कैमरा कॉन्फिग्रेशन भी ऑफर कर रही है। वीवो कंपनी साल 2024 की शुरुआत अपनी फ्लैगशिप डिवाइस के साथ कर रही है। कंपनी ने इसके लिए माइक्रो साइट जारी कर दी है। चीन में ये फोन नवंबर महीने में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ। 

भारत में कब लॉन्च होगा ?  

कंपनी ने लॉन्चिंग डेट की तारीख 4 जनवरी तय की है। इस स्मार्टफोन में 3 कलर ऑप्शन- एस्टेरॉयड ब्लैक, स्टारट्रेल ब्लू और सनसेट कलर में आएगा। इसमें  Funtouch OS 14 मिलेगा।  

कितनी प्राइस पर मिलेगा ? 

भारत के बाजार में अभी कीमत को लेकर खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि चीन में इसकी कीमत करीब 56,500 रुपए है। इसके मुताबिक भारत में इसके आसपास ही कीमत रखी जाएगी। 

स्पेसिफिकेशन्स  

Vivo X100 सीरीज में 6.7-inch का LTPO AMOLED डिस्पले मिलता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। दोनों ही मोबाइल Meditek Dimensity 9300 प्रोसेसर  पर काम करते हैं। कंपनी ने इसमें Vivo V3 चिप भी दी है। ये डिवाइस Zeiss  ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। फ्रंट में कंपनी ने 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें आपको 50 MP, 50 MP, 64 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Vivo X100 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 120 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रो वेरिएंट में 5400 mAh की बैटरी दी है। 100W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। 
 

Similar News