Vivo X100, X100 Pro Launch Date In India: वीवो ने आधिकारिक तौर पर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स X100 सीरीज को भारत में आज लॉन्च करने वाला है। इस लाइनअप में X100 और X100 Pro मॉडल शामिल है। कंपनी ने कहा है कि ये भारत में लॉन्च होने वाले पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं, जिनमें डाइमेंशन 9300 चिपसेट होगा। जो भी ग्राहक वीवो के इन फोन्स के लॉन्च का इंतजार कर रहे थे वे आज यानी 4 जनवरी को दोपहर 12 बजे कंपनी की ऑफिशियल साइट, यूट्यूब चैनल और आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

यहां लाइव देखें लॉन्च इवेंट

Vivo X100, X100 Pro के स्पेसिफिकेशन
जैसा कि ऊपर ही बताया ये दोनों स्मार्टफोन डाइमेंशन 9300 चिपसेट द्वारा संचालित हैं और इनमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक पहुंचने वाली पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच Curved OLED Display है। स्मार्टफोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉइड 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करता है। दोनों फोन में सामने की तरफ पंच-होल कटआउट पर 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Vivo X100 Series: कैमरा और बैटरी
X100 में 50-मेगापिक्सल मेन सेंसर (OIS), 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस (150° FOV) और 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (OIS) के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है।  इसके साथ ही यह डिवाइस 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh से लैस है।

यह भी पढ़ेंः Redmi Note 13 5G Series Launch Today: संभावित कीमत, फीचर्स, यहां देंखें Live Streaming

दूसरी ओर, X100 Pro में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ-साथ एक 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। हालांकि, बेस वेरिएंट की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी मिलती है। आपको वीवो एक्स 100 प्रो मॉडल में वीवो की V3 चिप, 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलेगी।

वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी-सी (यूएसबी 3.2), एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और एक एक्स-एक्सिस लीनियर जैसे फीचर्स मिलते हैं।