Vivo X100 Series Launched In India: वीवो 4 जनवरी को अपने एक्स 100 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लाइनअप में दो मॉडल- Vivo X100 और Vivo X100 Pro को पेश किया है। दोनों फोन के अधिकांश फीचर्स एक जैसे हैं। इन दोनों फोन में कर्व्ड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट मिलता है। यहां वीवो के दोनों नए फोन की कीमत के साथ-साथ अन्य सभी जानकारियां दी गई हैं।

Vivo X100 Series के स्पेसिफिकेशन
Vivo X00 सीरीज 6.78-इंच कर्व्ड LTPO OLED डिस्प्ले है। यह 10-बिट पैनल 2800 x 1260 पिक्सल (1.5K), 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल का रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। इसके अलावा, धूल और पानी रेसिस्टेंस के लिए दोनों फोन IP68-रेटेड हैं। इनमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और सिक्योरिटी के लिए एक इन-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कैमरा सेटअप
दोनों मॉडलों में जीस द्वारा ट्यून किया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप है लेकिन दोनों में प्राथमिक और जूम सेंसर अलग-अलग हैं। इसके अलावा, X100 में इमेजिंग के लिए X100 प्रो के अंदर लेटेस्ट V3 चिप की तुलना में एक पुरानी V2 चिप है।

प्रो वेरिएंट में OIS-असिस्टेड 50MP Sony IMX989 1-इंच सेंसर और OIS के साथ 50MP 4.3x पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर मिलता है। दूसरी ओर, बेस वेरिएंट (Vivo X100) में OIS-असिस्टेड 50MP Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर और OIS-असिस्टेड 64MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध है।

इन दोनों में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन Zeiss T* लेंस कोटिंग के साथ भी आते हैं। हालांकि, केवल प्रो मॉडल में USB 3.2 Gen 1 पोर्ट मिलता है। अंत में, बैटरी पावर की बात करें तो X100 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 120W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जबकि, X100 Pro में 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W वारर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Vivo X100 और Vivo X100 Pro की कीमत
वीवो ने बेस मॉडल (X100) को दो स्टोरेज ऑप्शन- 12GB + 256GB और 16GB + 512GB में पेश किया है जिसकी कीमत क्रमशः 63,999 रुपये और 69,999 रुपये है। दूसरी ओर, Vivo X100 Pro को सिंगल वेरिएंट (16GB + 512GB) में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। बेस वेरिएंट Asteroid Black और Stargaze Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है तो वहीं प्रो वेरिएंट सिर्फ Asteroid Black कलर में आता है।