Vivo X200 Launch: वीवो ने आखिरकार आज यानी गुरुवार (12 दिसंबर, 2034) को Vivo X200 Series को भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस लाइनअप में दो मॉडल पेश किए हैं, जिसमें Vivo X200 और Vivo X200 Pro शामिल है। दोनों ही डिवाइस पावरफुल बैटरी, दमदार कैमरा और बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं। यहां हम Vivo X200 को कवर कर रहे हैं।
Vivo X200 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- डिस्प्ले: 6.67 इंच की 1.5K माइक्रो क्वाड कर्व्ड OLED LTPS डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स की ब्राइटनेस।
- प्रोसेसर: पावरफुल MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ Immortalis G925 GPU।
- रियर कैमरा: 50MP Sony IMX921 OIS VCS 2.0 मेन कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP LYT600 3x पेरिस्कोप कैमरा।
- फ्रंट कैमरा: 32MP का सेल्फी कैमरा।
- बैटरी और चार्जिंग: 5800mAh की बड़ी बैटरी, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- सॉफ्टवेयर: यह फोन Android 15 पर काम करता है।
- कनेक्टिविटी: WiFi 7 और NFC सपोर्ट।अन्य फीचर्स: IP68 और IP69 रेटिंग के साथ धूल और पानी से सुरक्षित, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा।
यह भी पढ़ें: POCO का X7 Neo स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5110mAh बैटरी के साथ मिलेगा बहुत कुछ
Vivo X200 की भारत में कीमत और उपलब्धता
वीवो एक्स200 स्मार्टफोन को नेचुरल ग्रीन और कॉसमॉस ब्लैक कलर्स ऑप्शन में पेश किया गया है। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी ने इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 65,999 रुपए और 16GB + 512GB मॉडल के लिए 71,999 रुपए रखी है।
यह फोन लॉन्च के साथ ही वीवो इंडिया ईस्टोर, Amazon.in, Flipkart और ऑफलाइन स्टोर्स से ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसीक की सेल (Vivo X200 Sale Date) 19 दिसंबर से शुरू होगी।