Vivo X200 सीरीज की 22 नवंबर को होगी एंट्री: 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का कैमरा; देखें फीचर्स 

Vivo X200 series: वीवो अपनी नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज X200 को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। फोन में 50MP का कैमरा और 6,000mAh बैटरी है।;

Update:2024-11-10 10:59 IST
Vivo X200 series भारत में जल्द होगी लॉन्च।Vivo X200 series
  • whatsapp icon

Vivo X200 series Launch soon in india: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो अपनी नवीनतम स्मार्टफोन सीरीज X200 को लेकर काफी दिनों से चर्चाओं में है। कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबली मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में तीन मॉडल-  X200, X200 प्रो और X200 प्रो मिनी मॉडल शामिल है। इस बीच अफवाहों से पता चलता है कि वीवो इस महीने के अंत में भारत में इन लेटेस्ट फोन को लॉन्च कर सकता है। हालाँकि वीवो ने तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एक्स टिपस्टर पारस गुगलानी का दावा है कि फोन 22 नवंबर को लॉन्च किए जा सकते हैं। यहां हम इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लीक डिटेल बता रहे है। 

Vivo X200 series के फीचर्स (अफवाह) 
वीवो X200 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की शानदार पीक ब्राइटनेस है। प्रो वेरिएंट में थोड़ा बड़ा 6.78 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें वही स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन स्क्रीन के नीचे एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। दोनों मॉडल शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट पर निर्भर हैं, जो LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज द्वारा पूरक है।

ये भी पढ़ेः- GoPlay 1 Max गेमिंग हेडफोन लॉन्च: 40mm डुअल ड्राइवर के साथ मिलेगा एडजस्टेबल माइक और लो-लेटेंसी मोड

बैटरी लाइफ भी चिंता का विषय नहीं होनी चाहिए। X200 में 5,800mAh की दमदार बैटरी है, जबकि प्रो मॉडल में 6,000mAh की सेल है। दोनों मॉडल 90W वायर्ड चार्जिंग का दावा करते हैं, जबकि प्रो वर्जन में 30W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है।

कैमरों के मामले में, दोनों फोन 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देते हैं। मानक X200 में ट्रिपल-लेंस रियर सेटअप है जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 मुख्य सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दूर की तस्वीरों के लिए OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का LYT-600 3x पेरिस्कोप लेंस है।

X200 Pro में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का LYT-818 मुख्य सेंसर और OIS के साथ 200-मेगापिक्सल का Samsung S5KHP9 3.7x पेरिस्कोप लेंस है, जो कैमरा अनुभव को और भी बेहतर बनाता है। दोनों मॉडल में विस्तृत परिदृश्यों को कैप्चर करने के लिए एक ही 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

Similar News