Vivo X200 सीरीज जल्द होगी एंट्री: लॉन्चिंग से पहले डिजाइन, बैटरी, प्रोसेसर फीचर लीक; चेक करें Detail   

Vivo X200
X
Vivo X200 जल्द होगा लॉन्च।
Vivo X200 series launched soon: वीवो इस समय अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 पर कथित तौर पर काम कर रहा है।

Vivo X200 series launched soon: वीवो इस समय अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 पर कथित तौर पर काम कर रहा है। उम्मीद है कि ब्रांड इस अपकमिंग फोन को अक्टूबर 2024 में पेश कर सकता है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Vivo X200 और Vivo X200 प्रो शामिल है। कुछ महीने पहले ही डिवाइस के लॉन्चिंग से मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। इसी कड़ी में अब फोन की कुछ इमेज सामने आई हैं, जिसमें फोन के सामने और पीछे के डिजाइन को दिखाया गया है।

Vivo X200 की लीक हुई तस्वीरें
वीवो एक्स200 की डमी की लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिज़ाइन पिछले साल के वीवो एक्स100 से कमोबेश के तरह रहेगा। बता दें कि वीवो एक्स100 के 6.78 इंच के OLED पैनल में दाईं और बाईं ओर घुमावदार किनारे हैं। एक्स200 थोड़ा फ्लैट दिखता है, लेकिन किनारों में microcurvature है।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वीवो एक्स200 में 6.4 इंच या 6.5 इंच का OLED पैनल होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 19.5:9 के करीब आस्पेक्ट रेशियो और ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देगा।

पीछे की तरफ, वीवो एक्स200 में एक उठा हुआ कैमरा मॉड्यूल है जिसमें ऊपर-दाएं कोने में एक वर्टिकल LED फ्लैश यूनिट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्स200 में OIS-असिस्टेड 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। बेहतर फोटोग्राफी अनुभव के लिए इसमें वीवो की खुद से विकसित इमेजिंग चिप होने की भी उम्मीद है।

वीवो एक्स200 की तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि इसके किनारे सपाट हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें मेटल का बीच का फ्रेम है। नीचे की तरफ, इसमें एक सिम स्लॉट, एक माइक्रोफोन होल, एक USB-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल है।

X200 में आगामी डाइमेंशन 9400 चिपसेट होने की उम्मीद है। हालाँकि, अफवाहों के अनुसार अभी तक इसके रैम और स्टोरेज के बारे में जानकारी लीक नहीं हुई है। जहाँ तक इसकी बैटरी का सवाल है, कहा जाता है कि इसमें हाई डेंसिटी बैटरी है, जो बताती है कि इसकी क्षमता X100 की 5,000mAh बैटरी से ज़्यादा होगी।

ये भी पढ़ेः- Realme Buds T310 लॉन्च: कम कीमत में मिलेगा 40 घंटे की बैटरी लाइफ जैसे धांसू फीचर्स का मजा; देखें Deatail

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story