Vivo X200 Series Launching Near:  वीवो अपना नया मच अवेटेड हैंडसेट Vivo X200 सीरीज को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि वीवो ने अभी तक Vivo X200 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, अब हाल ही में Vivo X200 सीरीज अमेजन पर लिस्ट किया गया है, जो इसके जल्द ही लॉन्च होने की पुष्टि होती है। अमेजन ने इस फ्लैगशिप फोन के कुछ फीचर्स की भी पुष्टि की है, जिससे पता चलता है कि आने वाले भारतीय मॉडल में भी चीनी वेरिएंट के समान ही फीचर्स होंगे। 

टीजर के अनुसार वीवो भारतीय बाजार में इस सीरीज का मिनी मॉडल लॉन्च नहीं करेगा और लाइनअप में केवल एक स्टैण्डर्ड और एक प्रो वर्ज़न शामिल होगा। यहां हम आपको अपकमिंग Vivo X200 सीरीज के स्पेसिफिकेशन और एक्सपेक्टेड प्राइस के बारें में बता रहे हैं।  

Vivo X200 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
चीन मार्केट में उपलब्ध वीवो X200 सीरीज में 6.67-इंच की डिस्प्ले है, जो 10-बिट की OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है, 0 जिसमें PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है। पावर के लिए इसमें 5,800mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी चीनी कंपनियों की तरह ही, Vivo भी रिटेल बॉक्स में चार्जर बंडल देता है।

ये भी पढ़ेः- Netflix scam: नेटफ्लिक्स के नाम पर 23 देशों में चल रहा बड़ा स्कैम, फर्जी SMS के जरिए हैकर्स चुरा रहे बैंक डिटेल

फोटोग्राफी के मामले में, स्टैंडर्ड X200 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। यह सेटअप यूज़र्स को एक बेहतरीन फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने का वादा करता है, जिसे देखना अभी बाकी है।

Vivo X200 Pro में स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही डिस्प्ले है, लेकिन इसमें कुछ सुधार किए गए हैं, जिसमें 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट वाला LTPO पैनल और पतले 1.63mm बेज़ल शामिल हैं। प्रो वेरिएंट में 200-मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है। इसमें Vivo के V3+ इमेजिंग चिप के लिए भी सपोर्ट है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी एडवांस्ड सुविधाएँ देता है।

6,000mAh की मैसिव बैटरी 
वीवो एक्स200 प्रो में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। X200 सीरीज़ के दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट द्वारा संचालित हैं, जिसे 3nm प्रोसेस पर बनाया गया है। चिप में 3.6GHz की पीक क्लॉक स्पीड वाला कॉर्टेक्स-X925 परफॉरमेंस कोर शामिल है, जो टॉप-टियर परफॉरमेंस का वादा करता है। 

Vivo X200 सीरीज की कीमत (संभावित) 
अगर कंपनी Vivo X200 सीरीज को चीनी मॉडल के सामन कीमत पर ही पेश करती है, तो वीवो एक्स200 प्रो की संभावित कीमत करीब 90,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। बता दें, वीवो एक्स100 की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये रखी गई थी। वीवो कीमत में कुछ हज़ार रुपये की बढ़ोतरी भी कर सकता है, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। वीवो एक्स200, जो कि मानक मॉडल है, की कीमत 70,000 रुपये से कम हो सकती है। याद दिला दें कि वीवो एक्स100 को 63,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इन फ्लैगशिप फोन की आधिकारिक कीमत जानने के लिए हमें कुछ हफ्तों का इंतज़ार करना होगा।