Vivo X200 Ultra: Vivo अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन X200 Ultra को 21 अप्रैल को घरेलू बाजार चीन में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी Vivo X200s को भी पेश करेगी। अब X200 Ultra के आधिकारिक लॉन्च से कुछ दिन पहले, Vivo ने Weibo प्लेटफॉर्म के जरिए आगामी फोन के कैमरा फीचर्स से जुड़े कई टीज़र साझा किए हैं।
इसके मुताबिक, Vivo X200 Ultra के प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरों में Sony का LYT-818 सेंसर इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ एक फोटोग्राफी किट एक्सेसरी का सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन 2K OLED डिस्प्ले और 6,000mAh बैटरी के साथ आएगा, और इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर होगा।
ये भी पढ़े-ः पोर्टेबल, स्प्लिट या विंडो AC?: कौन सा Air Conditioner है आपके लिए सबसे बेस्ट? यहां जानें पूरी डिटेल
कैमरा डिटेल्स
Vivo X200 Ultra में Zeiss ब्रांडेड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 14mm अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 35mm प्राइमरी कैमरा और 85mm Zeiss APO टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। 14mm अल्ट्रा वाइड और 35mm मेन कैमरा दोनों में 1/1.28-इंच का Sony LYT-818 सेंसर है। सभी कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा।
85mm टेलीफोटो सेंसर को Vivo X100 Ultra के मुकाबले 38 प्रतिशत ज्यादा लाइट सेंसिटिव बताया गया है। कैमरा सिस्टम में Vivo V3+ और नया VS1 इमेजिंग चिप होगा। VS1 एक AI आधारित इमेज सिग्नल प्रोसेसर है, जो 80 ट्रिलियन ऑपरेशन्स प्रति सेकंड की कंप्यूटिंग पावर देने में सक्षम है।
फोन में 4K 120fps और 4K 60fps 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी। इसके कैमरे DCG HDR और कई AI-आधारित फीचर्स के साथ आएंगे। Vivo ने कैमरा सैंपल्स भी शेयर किए हैं, जो कैमरा क्वालिटी में बड़े सुधार को दर्शाते हैं।
ये भी पढ़े-ः HP का धाकड़ Omen Max 16 लैपटॉप लॉन्च: मात्र 30 मिनट में 50% तक हो जाएगा चार्ज, जानें खासियत और कीमत
Vivo X200 Ultra स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: 2K OLED Zeiss ब्रांडेड, Armour ग्लास प्रोटेक्शन के साथ
- बैटरी: 6,000mAh, 40W वायरलेस और 90W वायर्ड चार्जिंग
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite
- बॉडी: 8.69mm मोटाई
- सिक्योरिटी: अल्ट्रासोनिक 3D फिंगरप्रिंट सेंसर
- अन्य: वैकल्पिक फोटोग्राफी किट
लॉन्च डिटेल्स
Vivo X200 Ultra को 21 अप्रैल को शाम 7 बजे (चीन समयानुसार) लॉन्च किया जाएगा, जो भारतीय समयानुसार 4:30 बजे होगा। इसके साथ Vivo X200s, Vivo Pad 5 Pro, Vivo Pad SE और Vivo Watch 5 को भी पेश किया जाएगा।