Logo
Vivo X200s Launched: Vivo ने नया स्मार्टफोन Vivo X200s लॉन्च कर दिया है। यह फोन MediaTek के नए और पावरफुल Dimensity 9400 Plus चिपसेट के साथ आता है

Vivo X200s Launched: Vivo ने चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X200s लॉन्च कर दिया है। यह फोन MediaTek के नए और पावरफुल Dimensity 9400 Plus चिपसेट के साथ आता है, जो एक ओवरक्लॉक्ड प्रोसेसर है। साथ ही में  6,200mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

खास बात यह है कि Vivo X200s में "किलोमीटर-लेवल नेटवर्क-फ्री कम्युनिकेशन" फीचर भी है, जो यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क के बिना भी कुछ किलोमीटर की दूरी तक कनेक्ट करने की सुविधा देता है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल सिर्फ चीन में ही उपलब्ध होगा। आइए अब इस लेटेस्ट फोन की कीमत और अन्य डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।  

Vivo X200s: खासियत
Vivo X200s फोन में आगे की तरफ 6.67 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो BOE द्वारा निर्मित Q10 सबस्ट्रेट पर आधारित है। यह 1.5K रेजोल्यूशन (2800 x 1260), 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन चारों ओर से बेहद पतली बेज़ल्स के साथ एकदम फ्लैट डिजाइन में है।

Vivo X200s दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 9400 Plus चिप के साथ आता है। यह चिप Dimensity 9400 का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है, जो Agentic AI परफॉर्मेंस में 20% तक सुधार प्रदान करता है। इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट है, और यह फोन 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक की कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

ये भी पढ़े-ः Oppo K13 5G: 7000mAh बैटरी वाले धाकड़ फोन की 25 अप्रैल को शुरू होगी पहली सेल, जानें ऑफर प्राइस-फीचर्स  

दमदार बैटरी और शानदार कैमरा 
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Vivo की डुअल-सेल चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो X200 सीरीज़ के अन्य फोनों में भी देखा गया है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के पीछे तीन 50MP कैमरे दिए गए हैं। मुख्य सेंसर है Sony IMX921 (OIS और Vivo का VCS 2.0 कलर सिस्टम), साथ में 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर (Samsung JN1), और एक 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (IMX882) जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट करता है। सामने की तरफ 32MP का फ्रंट कैमरा (Samsung S5KKD1) है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स 
Vivo X200s फोन Android 15 पर आधारित OriginOS 5 के साथ आता है। इसमें अल्ट्रासोनिक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लेज़र ऑटोफोकस, फ्लिकर सेंसर, डुअल स्पीकर और IP68/IP69 रेटिंग भी है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।

ये भी पढ़े-ः 98 इंच तक के TV लाया Samsung: 7 साल के अपडेट्स के साथ मिलेंगे तगड़े AI फीचर्स, जानें कीमत

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, IR ब्लास्टर और x-axis लीनियर मोटर जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि Vivo X200s में "किलोमीटर-लेवल नेटवर्क-फ्री कम्युनिकेशन" फीचर भी है, जो यूजर्स को मोबाइल नेटवर्क के बिना भी कुछ किलोमीटर की दूरी तक कनेक्ट करने की सुविधा देता है। यह फीचर फिलहाल सिर्फ चीन में ही उपलब्ध होगा।

Vivo X200s की कीमत 
Vivo X200s को चीन में लॉन्च किया गया है। ग्राहकों को फोन में चार कलर ऑप्शन – लाइट पर्पल, मिंट, व्हाइट और ब्लैक मिल जाते हैं। साथ ही इसमें 5 कॉन्फिगरेशन ऑप्शन भी दिए है। इनकी कीमत इस प्रकार है-   

  1. 12GB + 256GB – CNY 4,199 (लगभग ₹49,110 या $575)
  2. 16GB + 256GB – CNY 4,399 (लगभग ₹51,490 या $600)
  3. 12GB + 512GB – CNY 4,699 (लगभग ₹54,960 या $645)
  4. 16GB + 512GB – CNY 4,999 (लगभग ₹58,410 या $685)
  5. 16GB + 1TB – CNY 5,499 (लगभग ₹64,270 या $755)

फिलहाल यह फोन केवल चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है और अंतरराष्ट्रीय लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हाल के Vivo पैटर्न को देखते हुए इसका ग्लोबल वर्जन आना निश्चित नहीं कहा जा सकता।

CH Govt
5379487