Logo
Vivo Y03 Officially Launched: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Y03 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक एंट्री लेवल डिवाइस के तौर पर पेश किया है। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Vivo Y03 Officially Launched: वीवो ने अपने नए बजट डिवाइस वीवो वाई 03 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस फोन को इंडोनेशिया में पेश किया गया है। यह Vivo Y02 का उत्तराधिकारी है, जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था। आइए Vivo Y03 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Vivo Y03 के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 03 में 6.56 इंच IPS LCD स्क्रीन है जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz की रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। पैनल में वॉटरड्रॉप नॉच है, जो बजट-अनुकूल डिवाइसों में एक आम सुविधा है, जिसमें 5MP का सेल्फी कैमरा है। इस फोन के रियर में डुअल कैमरा हैं जिनमें एक 13MP का प्राइमरी लेंस और एक QVGA लेंस शामिल है। कैमरा सेटअप के बगल में एक एलईडी फ्लैश है।

हुड के तहत, Vivo Y03 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस आता है। यह एक ऑक्टा-कोर चिप है जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। SoC को 4GB LPDDR4X रैम और 64GB या 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4GB तक  का वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। यानी वीवो के इस फोन के रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः 8GB रैम, 50MP कैमरा वाला OPPO का 5G फोन हुआ ₹4000 सस्ता, मात्र इतने रुपए में हो जाएगा आपका

डिवाइस को पावर देने वाली 5,000mAh की बैटरी है जो USB-C पोर्ट के माध्यम से 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से, एंट्री-लेवल फोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। अन्य खासियतों में इस फोन में डुअल सिम, 4G वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस जैसे ऑप्शन शामिल हैं। डिवाइस का डायमेंशन 163.78 X 75.73 X 8.39mm और वजन लगभग 185 ग्राम है। फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग भी मिला है।

यह भी पढ़ेंः 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z9, जानिए कीमत-खासियत

Vivo Y03 की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y03 के 4/64GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,299,000 ($83, लगभग 6,870 रुपए) और 4/128GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,499,000 ($97, 8,000 रुपए) है। इंडोनेशिया में Vivo Y03 को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि वीवो इस स्मार्टफोन को जल्द ही अन्य एशियाई बाजारों में भी उतार कर सकती है। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए हरिभूमि के साथ बने रहें।

5379487