Vivo Y100 4G Phone Launch: वीवो लगातार अपने वाई सीरीज का विस्तार कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस लाइनअप में Vivo Y18, Y18e, Y38 और V30e जैसे स्मार्टफोन पेश किए हैं। अब, कंपनी ने इस लाइनअप में एक और नए फोन को जोड़ने का काम किया है। यह नया स्मार्टफोन Vivo Y100 4G है, जो Vivo V30 Lite का रीब्रांडेड वर्जन है। आइए इस नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y100 4G के स्पेसिफिकेशन
वीवो वाई 100 4जी में 6.67-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले है, जो 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। हुड के तहत, इसमें स्नैपड्रैगन 685 चिप है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFC 2.2 स्टोरेज के साथ है।
फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जो ज्यादा समय तक बैटरी बैकअप प्रदान करती है। कैमरे के लिए, डिवाइस में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह सेंसर है। जबकि इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।
यह भी पढ़ेंः 10 हजार से भी कम में घर लाएं 5 बेस्ट 5G फोन, चेक करें लिस्ट
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ बॉक्स चलता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा के साथ डुअल 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक फ्लिकर सेंसर जैसी अन्य सुविधाएं मिलते हैं। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी है।
Vivo Y100 4G की कीमत और उपलब्धता
विवो Y100 4G की कीमत 250 डॉलर (लगभग 20,847 रुपए) है। इसे चुनिंदा एशियाई बाजारों में खरीदा जा सकता है।