Vivo Y100t Launch : कंपनी ने Vivo Y100t की कीमत का खुलासा शुक्रवार को कर दिया है। कंपनी की लेटेस्ट Y सीरीज के स्मार्टफोन में तीन कलर ऑप्शन मिलता है। फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट वाला 6.64-इंच की LCD स्क्रीन मिलता है और 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक के डाइमेंशन 8200 चिपसेट मिलता है। 

इतनी कीमत में मिलेगा 

Vivo Y100t  तीन स्टोरज ऑप्शन के साथ आता है। इसके 8GB+256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत CNY 1,449 यानी लगभग 17,560 रुपए से शुरू होती है। वहीं 12GB+256GB वैरिएंट की कीमत CNY 1,649 यानी लगभग 19,310 रुपए है। जबकि 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत और CNY 1,849 यानी लगभग 21,660 रुपए है। फोन को 28 फरवरी को ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। यह मोबाइल फार माउंटेन ग्रीन, मून शैडो ब्लैक और स्नोई व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo Y100t के स्पेसिफिकेशन

वीवो Y100t एंड्रॉइड में 6.64-इंच फुल-HD+ LCD स्क्रीन आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें मीडियाटेक के 4nm डाइमेंशन 8200 चिपसेट है, जिसमें 12GB तक LPDDR5 रैम और 12GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। Vivo Y100t में 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 120W SuperVOOC चार्जिंग और 65W USB-PD चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है।