Vivo Y18 Launch In India: वीवो ने हाल ही में भारत में एक नया Y सीरीज स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च किया है। यह नया बजट ग्रेड हैंडसेट Vivo Y18 है, जो काफी कीमत के साथ आता है। कंपनी ने हाल ही में Vivo Y18e फोन को लॉन्च किया था। आइए नए Vivo Y18 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y18 के स्पेसिफिकेशन
चीनी ब्रांड के नए Y18 मॉडल में 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले है जो HD+ रेजोल्यूशन, TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन और 840 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। हालांकि इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। हुड के तहत, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G85 SoC से लैस है जिसे 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से स्टोरेज का बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।
कैमरे की बात करें, तो Vivo Y18 में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। वहीं, फोन को पावर देने वाला 5,000mAh बैटरी है, जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 15 वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ेंः 10 हजार से भी कम में घर लाएं ये 5 बेस्ट 5G फोन, चेक करें लिस्ट
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि रिटेल बॉक्स में चार्जिंग ब्रिक शामिल नहीं है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 ओएस आधारित फनटच ओएस 14 कस्टम स्किन, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ेंः 7 हजार सस्ते में ले आएं धाकड़ 5G फोन, Flipkart मची है लूट, चेक करें Offers
Vivo Y18 की कीमत और उपलब्धता
वीवो ने वाई 18 को भारत में दो वेरिएंटः 4GB + 64GB और 4GB + 128GB में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत क्रमशः 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है।
यह वीवो ईस्टोर (Vivo E-Store) के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। आप इस स्मार्टफोन को स्पेस ब्लैक और जेम ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।