Vivo Y18t जल्द होगा लॉन्च: मिड रेंज में मिलेंगे जबरदस्त फीचर; BIS सर्टिफिकेशन से मिली मंजूरी 

Vivo Y18t launched soon: वीवो अपने नए फोन VIVO Y18t पर काम कर रहा है। लॉन्चिंग से पहले डिवाइस को BIS और TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है।;

Update: 2024-07-10 11:01 GMT
Vivo Y18t
Vivo Y18t जल्द होगा लॉन्च।
  • whatsapp icon

Vivo Y18t launched soon: वीवो कथित तौर पर अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन VIVO Y18t सीरीज पर काम कर रहा है। इस फोन को पहले आईएमईआई डेटाबेस पर लिस्टिड किया गया था। अब इस डिवाइस को बीआईएस और TUV सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। जिससे फोन के जल्द ही लॉन्च होने की संभावना बढ़ गई है। चलिए अब इस अपकमिंग फोन के लेटेस्ट अपडेट के बारें में डिटेल से जानते हैं। 

Vivo Y18t BIS लिस्टिंग
Vivo Y18t फोन को बीआईएस और TUV सर्टिफिकेशन में  V2408 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हालांकि BIS सर्टिफिकेशन में इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन के बारें में खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इससे भारत में जल्द लॉन्च होने का संकेत मिलते हैं।

Vivo Y18 के स्पेसिफिकेशन
वीवो ने मई 2024 में Vivo Y18 को लॉन्च किया है। यह फोन 6.56-इंच की एलसीडी HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे 1612×720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269ppi पिक्सल डेनसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840निट्स ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस 4GB LPDDR4X रैम +64GB और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 4जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

बात करें प्रोसेसर की तो फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट का उपयोग किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली G52 GPU मिलता है। यह फोन एंड्राइड 14 बेस्ड FunTouchOS 14 पर रन करता है।

ऑप्टेक्स के लिए फोन में, डुअल रियर सेटअप कैमरा दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और  VGA सेंसर LED फ्लैश शामिल है। वहीं यूजर्स को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।

पावर के लिए डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती हैं। फोन की अन्य विशेषताओं में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग, डुअल सिम 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप सी सपोर्ट आदि शामिल है। 

ये भी पढ़े-ः Lava Blaze X भारत में लॉन्च: 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी; कीमत मात्र ₹14,999

Similar News