Vivo Y19s Launched: Vivo Y19s को कंपनी ने अपनी Y सीरीज के स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट एडिशन के तौर पर लॉन्च किया है। यह ऑक्टा कोर Unisoc चिपसेट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.68-इंच की LCD स्क्रीन से लैस है और इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। कंपनी के मुताबिक, इसमें 5,500mAh की बैटरी है। Vivo Y19s एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें कंपनी का Funtouch OS 14 इंटरफेस भी है।

Vivo Y19s की कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है और स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया जाना बाकी है। यह बांग्लादेश, UAE, रूस, वियतनाम, म्यांमार, पाकिस्तान, सऊदी अरब, कंबोडिया, मिस्र, थाईलैंड, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान में ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। भारत में हैंडसेट लॉन्च करने की योजना के बारे में वीवो की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वीवो Y19s के स्पेसिफिकेशन
नया लॉन्च किया गया वीवो Y19s एक डुअल सिम फोन (नैनो+नैनो) है जो फनटच OS 14 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है। इसमें 6.68-इंच HD+ (720x1,608 पिक्सल) LCD स्क्रीन है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 264ppi की पिक्सल डेनसिटी है। हैंडसेट 12nm ऑक्टा कोर Unisoc T612 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 6GB LPDDR4X RAM के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ेः- Jio-Airtel की बढ़ी टेंशन: Vi मार्च 2025 तक 5G सर्विस करेगा लॉन्च; दिल्ली- मुंबई से होगी शुरूआत

फोटो और वीडियो के लिए, वीवो Y19s में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/3.0 अपर्चर वाला 0.08-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल स्क्रीन पर सेंटर-अलाइन्ड होल पंच कटआउट में स्थित 5-मेगापिक्सल के कैमरे द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं।

Vivo Y19s में 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और GPS कनेक्टिविटी के साथ-साथ USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और वर्चुअल जायरोस्कोप शामिल हैं।

हैंडसेट में 5,500mAh की बैटरी है और इसे शामिल चार्जिंग एडॉप्टर से 15W पर चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार, थाईलैंड और फिलीपींस के ग्राहकों को बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसका माप 165.75×76.10×8.10 मिमी और वजन 198 ग्राम है।