Vivo Y200e 5G Launched In India: वीवो ने इस साल की शुरुआत में Vivo X100 Series का अनावरण किया था, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं। अब, ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपने एक और धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo Y200e 5G है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिप ऑनबोर्ड के साथ आता है। कंपनी ने इसे एक बजट डिवाइस के तौर पर पेश किया है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम है। आइए इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo Y200e 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Y200e 5G में 6.67 इंच का सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले है, जो सेंट्रली पोजिशन पंच-होल के साथ है। यह FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सेल डेनसिटी, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। ऑडियोफाइल्स के लिए, डिवाइस में डुअल स्पीकर है।
स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 6GB / 8GB LPDDR4x रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। फोन को पावर देने के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ेंः Oppo ने धाकड़ स्मार्टफोन की कीमत घटाई, 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
कैमरे की बात करें तो वीवो वाई 200 ई के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और एक फ्लिकर सेंसर शामिल है। वहीं, आगे की तरफ सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 के साथ प्रीलोडेड आता है।
कनेक्टिविटी के मोर्चे पर, डिवाइस डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन प्रदान करता है। इसमें IP54-रेटेड डस्टप्रूफ और वॉटर-रेसिस्टेंट चेसिस है, जिसका डायमेंशन 163.1 x 75.81 x 7.79 मीटर (ब्लैक) / 7.99mm (वेगन लेदर के साथ ऑरेंज) और वजन 185.5 (ब्लैक) / 191 (ऑरेंज) ग्राम है।
यह भी पढ़ेंः हाल ही में लॉन्च हुए MOTOROLA के धांसू स्मार्टफोन की कीमत हुई कम, मात्र ₹7,999 में ले जाएं घर
क्या है कीमत? (Vivo Y200e 5G Price In India)
आपको बता दें कि, वीवो ने Vivo Y200e 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB + 128GB और 8GB + 128GB में पेश किया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमशः 19,999 रुपए और 20,999 रुपए है। यह दो कलर ऑप्शन ब्लैक डायमंड और सैफ्रन ऑरेंज में आता है।
Y200e 5G अब भारत में वीवो इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 27 फरवरी से पहली से लिए उपलब्ध होगा।